बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित,, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी प्रासंगिक: त्रिवेंद्र सिंह रावत,, रानीपुर विधानसभा के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकता और संकल्प

इन्तजार रजा हरिद्वार- बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित,,
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार आज भी प्रासंगिक: त्रिवेंद्र सिंह रावत,,
रानीपुर विधानसभा के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकता और संकल्प
हरिद्वार, 23 जून 2025 | संवाददाता: इन्तज़ार रज़ा
भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रवादी विचारधारा के पुरोधा और “एक देश, एक विधान, एक निशान” के नायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को रानीपुर विधानसभा अंतर्गत ज्वालापुर स्थित वैश्य पंचायती धर्मशाला में बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आरंभ डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश और राष्ट्रवाद के लिए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. मुखर्जी के विचारों और बलिदान को युगों तक प्रेरणा देने वाला बताया।
“श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान केवल इतिहास नहीं, भविष्य की राह है”
अपने संबोधन में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,
“डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत को वैचारिक और संवैधानिक एकता का रास्ता दिखाया। उनका नारा ‘एक देश, एक विधान’ केवल एक राजनीतिक वक्तव्य नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की पुकार थी। आज हम जिस एक संविधान और एक झंडे के तहत देश को देख रहे हैं, उसके मूल में मुखर्जी जी का अद्वितीय बलिदान है।”
उन्होंने आगे कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा में लाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, और आज जो धारा 370 हट चुकी है, वह उनके विचारों की ही परिणति है।
“दूरदर्शी सोच वाले नेता थे डॉ. मुखर्जी” – विधायक आदेश चौहान
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि डॉ. मुखर्जी केवल तत्कालीन समस्याओं को नहीं, बल्कि भविष्य की चुनौतियों और अवसरों को भी गहराई से समझते थे।
“उनकी नीति और दृष्टिकोण ने भारत को आत्मनिर्भर, आत्मविश्र्वासी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का मार्ग दिया। उनकी विचारधारा ने ही भाजपा को वैचारिक आधार और लक्ष्य दिया। यही कारण है कि आज तीसरी बार भाजपा केंद्र की सत्ता में है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर है।”
भाजपा कार्यकर्ताओं की सहभागिता
इस कार्यक्रम में जिले भर से भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, पार्षद, मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
- पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान
- पूर्व दायित्वधारी विमल कुमार
- महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीता चमोली
- मंडल अध्यक्ष बहादराबाद विपिन शर्मा
- मंडल अध्यक्ष चौक बाजार वरुण वशिष्ठ
- कार्यक्रम संयोजक मोहित शर्मा
- चमन चौहान,
सहित अन्य जिला पदाधिकारी, निगम पार्षद और सभासद।
भाजपा का वैचारिक जनसंपर्क
बलिदान दिवस जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए भाजपा अपने वैचारिक आधार और संगठनात्मक प्रतिबद्धता को जनमानस में स्थापित करने का कार्य करती रही है। इस प्रकार के आयोजन पार्टी को सिर्फ संगठनात्मक रूप से नहीं, बल्कि वैचारिक स्तर पर भी मज़बूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बलिदान दिवस को केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत करने वाला दिन बताया और युवाओं को डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
📰 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान भारतीय राजनीति के उस दौर में हुआ, जब राष्ट्र की एकता और अखंडता सबसे बड़े संकट में थी। आज जब भारत एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है, तो उनके विचार और बलिदान को याद करना न केवल कर्तव्य है, बल्कि देश के लिए पुनः समर्पण का संकल्प लेने का अवसर भी है।