अपराधअलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारीदेहारादूनधर्म और आस्थाध्वस्तीकरणनिरीक्षणपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रदुषणप्रशासनफैसला

हरिद्वार के रानीपुर क्षैत्र में नशे में धुत युवकों की रैश ड्राइविंग पर रानीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, XUV 700 में मचा रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने मौके पर दबोचा, चालक पर “ड्रिंक एंड ड्राइव”, अन्य दो पर शांति भंग की कार्रवाई, वाहन सीज

इन्तजार रजा हरिद्वार-  हरिद्वार के रानीपुर क्षैत्र में नशे में धुत युवकों की रैश ड्राइविंग पर रानीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

XUV 700 में मचा रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने मौके पर दबोचा,

चालक पर “ड्रिंक एंड ड्राइव”, अन्य दो पर शांति भंग की कार्रवाई, वाहन सीज

हरिद्वार, 09 जून 2025
रानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात हुड़दंग और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चला रहे तीन युवकों को धर दबोचा। तीनों युवक एक XUV 700 कार में सवार थे और सिडकुल से बीएचईएल की ओर रैश ड्राइविंग करते हुए इलाके में खौफ फैलाते दिखे। सूचना पर रानीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को सेक्टर-4 बीएचईएल के पास रोककर जांच की।

जांच में सामने आया कि कार का चालक शराब के नशे में था और उसके दो साथी भी नशे की हालत में पुलिस को मिले। मेडिकल परीक्षण के बाद कार चालक प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी महेन्द्रगढ़, हरियाणा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत “ड्रिंक एंड ड्राइव” में केस दर्ज किया गया, जबकि अन्य दो युवकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत शांतिभंग की कार्रवाई की गई। पुलिस ने वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया।

अभियुक्तों के नाम-पते इस प्रकार हैं:

  1. प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश यादव, ग्राम शामली, थाना कैनिना, जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा), वर्तमान पता – महादेवपुरम, सिडकुल, हरिद्वार।
  2. भाई लाल सिंह पुत्र तुलसीराम, ग्राम निशाहरा, थाना बड़ाबारा, जिला कटनी (मध्यप्रदेश), वर्तमान पता – महादेवपुरम, सिडकुल, हरिद्वार।
  3. मनोज कुमार पुत्र हवा सिंह, मंगल कौलेना, निकट रेलवे टावर, थाना चुरू (राजस्थान), वर्तमान पता – महादेवपुरम, सिडकुल, हरिद्वार।

वाहन:

XUV 700 कार (नंबर गोपनीय) – पुलिस द्वारा सीज।

कार्रवाई का उद्देश्य:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद में सड़क हादसों को रोकने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:

  1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
  2. उपनिरीक्षक विकास रावत
  3. कांस्टेबल नरेंद्र राणा
  4. कांस्टेबल अमित राणा

रानीपुर पुलिस की सख्ती बनी चर्चा का विषय

रानीपुर थाना क्षेत्र में लगातार सक्रिय हो रही पुलिस टीम ने बीते कुछ हफ्तों में नशे, रैश ड्राइविंग, शांति भंग व स्टंटबाजी जैसे मामलों में कई बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की तत्परता और सख्ती से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us