गौकशी के खिलाफ सख्त कदम,, सलेमपुर निवासी आरोपी मोईन जिला बदर, ढोल-नगाड़ों से कराई गई मुनादी,, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की सख्ती से दहले गौकशी माफिया

इन्तजार रजा हरिद्वार- गौकशी के खिलाफ सख्त कदम,,
सलेमपुर निवासी आरोपी मोईन जिला बदर, ढोल-नगाड़ों से कराई गई मुनादी,,
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की सख्ती से दहले गौकशी माफिया
हरिद्वार, 6 अगस्त 2025: गौकशी एवं पशुओं के अवैध कटान के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गौकशी में संलिप्त कुख्यात अपराधी मोईन पुत्र सलीम को गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर करवाया है।
पुलिस की ठोस रिपोर्टिंग एवं कानूनी पैरवी के आधार पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा आरोपी मोईन को एक माह (30 दिन) के लिए जिला बदर करने का आदेश दिनांक 28.07.2025 को पारित किया गया था। आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 06.08.2025 को रानीपुर पुलिस द्वारा ढोल-नगाड़ों से मुनादी करते हुए आरोपी को जनपद की सीमा से बाहर किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया है कि “हरिद्वार जनपद में गौकशी या इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।”
जिला बदर आरोपी:
- नाम: मोईन पुत्र सलीम
- निवासी: ग्राम सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार
पुलिस टीम:
- कमल मोहन भंडारी – प्रभारी निरीक्षक, रानीपुर
- उपनिरीक्षक विकास रावत – चौकी प्रभारी, गैस प्लांट
- हेड कांस्टेबल गोपीचंद
- कांस्टेबल इन्द्र सिंह
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास मजबूत हुआ है और गौकशी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। रानीपुर पुलिस की तत्परता और एसएसपी डोबाल की सख्ती ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हरिद्वार में अपराधियों की कोई जगह नहीं है।