इन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

कनखल पुलिस की बड़ी कार्रवाई,, पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज सहित कई गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद,, लगातार दबिश से अपराधियों में दहशत, देहरादून तक फैली थी गैंग की गतिविधियां

इन्तजार रजा हरिद्वार- कनखल पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,

पिल्ला गैंग के सरगना भानु भारद्वाज सहित कई गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद,,

लगातार दबिश से अपराधियों में दहशत, देहरादून तक फैली थी गैंग की गतिविधियां

हरिद्वार। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। थाना कनखल क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने पिल्ला गैंग के सरगना और मुख्य आरोपी भानु भारद्वाज को दबोच लिया। आरोपी के पास से नाजायज तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी न केवल हरिद्वार बल्कि देहरादून में भी सक्रिय इस गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में अहम साबित हुई है।

फायरिंग से दहशत का माहौल, कनखल में बढ़ी पुलिस की चौकसी

दिनांक 15 सितंबर 2025 को कनखल के जगजीतपुर इलाके में कुछ युवकों द्वारा जगह-जगह फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया। वादी मनोज कुमार पुत्र ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दुकान के बाहर नामजद युवकों ने जान से मारने की नीयत से दो फायर किए, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कनखल पर मु0अ0स0 260/2025 धारा 109, 352, 351(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। उनकी देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी।

भानु भारद्वाज निकला पिल्ला गैंग का सरगना

जांच के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि कनखल फायरिंग कांड के पीछे कुख्यात पिल्ला गैंग के सदस्य शामिल थे। पूछताछ में सामने आया कि गैंग का सरगना भानु भारद्वाज L.L.B. का छात्र है और वह गैंग के अन्य सदस्यों को कानूनी संरक्षण देने व उनकी जमानत कराने तक के पैंतरे आजमाता था। भानु भारद्वाज न केवल हरिद्वार बल्कि देहरादून में भी अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कुछ दिनों पहले अपने साथियों के साथ मिलकर देहरादून के सहारनपुर चौक पर आसिफ उर्फ बाबा पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। कनखल में भी उसने अपने लड़कों को भेजकर अलग-अलग जगह गोली चलवाई ताकि विपक्षियों में भय का माहौल बने।

श्री यंत्र पुल पर दबोचा गया आरोपी, तमंचा और बाइक बरामद

16 सितंबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने भानु भारद्वाज को श्री यंत्र पुल से होते हुए बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर नाजायज असलाह के साथ दबोच लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। साथ ही गैंग के दो अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की गई है जिनसे पूछताछ जारी है।

गैंग की कुंडली खंगाल रही है पुलिस, अपराधियों में पसरा खौफ

हरिद्वार पुलिस ने इस कार्रवाई से पिल्ला गैंग के हौसले पस्त कर दिए हैं। लगातार दबिश और गिरफ्तारी से आपराधिक तत्वों में खौफ का माहौल है। पुलिस अब गैंग से जुड़े सभी व्यक्तियों की कुंडली खंगाल रही है और इनके पुराने मामलों व नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भानु भारद्वाज के अलावा गैंग के कई अन्य सदस्य भी विभिन्न थानों में वांछित हैं। यह गैंग छोटे-मोटे विवादों को बढ़ाकर दहशत फैलाने और विरोधियों को धमकाने का काम करता था।

पुलिस टीम को मिला सफलता का श्रेय

इस पूरी कार्रवाई में थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह के नेतृत्व में व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 शुधान्शु कौशिक, का0 सतेन्द्र सिंह रावत, का0 प्रलव चौहान और का0 उमेद सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और रणनीति के चलते गैंग का मुख्य सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्य आरोपी का विवरण –
भानु भारद्वाज पुत्र अनिल कुमार, निवासी ग्राम भोगपुर, थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार

बरामदगी माल –

  1. एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस
  2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

इस कार्रवाई ने हरिद्वार पुलिस की अपराध नियंत्रण क्षमता को एक बार फिर साबित किया है। कनखल क्षेत्र में हुई फायरिंग से उपजे भय और असुरक्षा के माहौल को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई से खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। पिल्ला गैंग के सरगना की गिरफ्तारी ने न केवल जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत किया है, बल्कि अपराधियों को भी सख्त संदेश दिया है कि कानून के शिकंजे से बचना आसान नहीं।

Related Articles

Back to top button