अलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंतपती गर्मीनिरीक्षणपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रशासनबिजली कटौती

बिजली व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए गढमीरपुर सहित इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित, 21 से 25 जून तक चरणबद्ध तरीके से होगी बिजली कटौती, उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील,, अरोड़ा कॉलोनी, कलियर, डिवीजन, पंचपुरी गढमीरपुर, कोटा-मुरादनगर सहित दर्जनों इलाके रहेंगे प्रभावित

इन्तजार रजा हरिद्वार-बिजली व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए गढमीरपुर सहित इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित,
21 से 25 जून तक चरणबद्ध तरीके से होगी बिजली कटौती, उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील,,
अरोड़ा कॉलोनी, कलियर, डिवीजन, पंचपुरी गढमीरपुर, कोटा-मुरादनगर सहित दर्जनों इलाके रहेंगे प्रभावित

रुड़की, 23 जून 2025 –
विद्युत वितरण खंड (नगरीय) रुड़की द्वारा नगर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सुचारु बनाने हेतु आगामी दिनों में कई स्थानों पर आवश्यक तकनीकी कार्य प्रस्तावित किया गया है। इस क्रम में 21 जून से 25 जून 2025 तक अनेकों क्षेत्रों में पूर्ण या आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है।

यह कार्य विद्युत तंत्र को मजबूत करने और उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक लाभ देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड (नगरीय), रुड़की कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार निम्न फीडरों और क्षेत्रों में बिजली कटौती की योजना बनाई गई है:

विद्युत आपूर्ति बंदी का विस्तृत कार्यक्रम:

क्रम संख्या फीडर/उपसंस्थान का नाम दिनांक समय प्रभावित क्षेत्र
1 11 केवी सोलानीपुरम फीडर 21 जून (शनिवार) प्रातः 10:00 से सायं 5:00 अरोड़ा कॉलोनी व आसपास का क्षेत्र
2 11 केवी बीएसएम फीडर 21 जून (शनिवार) एवं 22 जून (रविवार) प्रातः 10:00 से सायं 5:00 सुभाष नगर, शेखपुरी, गढ़वाल सभा, गांधी नगर व आसपास
3 33/11 केवी उपसंस्थान नं. 06 23 जून (सोमवार) प्रातः 10:00 से सायं 5:00 उक्त उपसंस्थान से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की आपूर्ति आंशिक/पूर्ण रूप से बाधित
4 11 केवी दरगाह कलियर फीडर 21 जून (शनिवार) अपरान्ह 3:00 से सायं 5:00 दरगाह, नई बस्ती व पिरान कलियर के आसपास
5 11 केवी डिवीजन फीडर 21 जून (शनिवार) प्रातः 10:00 से सायं 5:00 हरिद्वार रोड, नगर निगम, प्रेम मंदिर, एसडीएम चौक, सिविल लाइन, टॉकीज, बस स्टैंड आदि
6 33/11 केवी ब्रहमपुर लाइन 22 जून (रविवार) प्रातः 10:00 से सायं 5:00 जौरासी, मेवाड़कलां, ढंढेरी
7 11 केवी पंचपुरी फीडर 23, 24, 25 जून प्रातः 9:00 से अपराह्न 2:00 गढ़मीरपुर, मीरपुर, राजपुर, पूरणपुर, तेल्लीवाला, कुतुबपुर
8 11 केवी कोटामुरादनगर फीडर 23, 24, 25 जून प्रातः 9:00 से अपराह्न 2:00 कोटामुरादनगर, धनौरा, आसफनगर, जस्सावाला, डालूवाला, हजाराग्रांट

उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

विद्युत विभाग ने समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर बिजली बंदी को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि आवश्यक कार्यों को समय पर एवं सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सके। यह कार्य क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को दीर्घकालिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है।

विभाग ने यह भी कहा कि कार्यों की समयसीमा में परिवर्तन की स्थिति में अपडेट सूचना दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के यहां इन फीडरों से बिजली जाती है, उन्हें विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


बिजली बिल ऑनलाइन भरें – 24×7 सेवा उपलब्ध

साथ ही विभाग ने उपभोक्ताओं को याद दिलाया है कि बिजली बिलों का भुगतान अब 24×7 ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए www.upcl.org वेबसाइट पर लॉग इन कर घर बैठे सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है।


“राष्ट्रहित में बिजली बचाएं” के संदेश के साथ अधिशासी अभियंता ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्य में विभाग को सहयोग दें एवं असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हैं।

Related Articles

Back to top button
× Contact us