अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

सराय में गैंगवार का हुआ था तांडव सराय क्षेत्र की सड़कों पर चली लाठियां और गोलियां, ज्वालापुर पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा दो युवक गिरफ्तार, देसी तमंचा और खोखा बरामद, बाकी जल्द पुलिस की पकड़ में

इन्तजार रजा हरिद्वार-सराय में गैंगवार का हुआ था तांडव
सराय क्षेत्र की सड़कों पर चली लाठियां और गोलियां, ज्वालापुर पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा
दो युवक गिरफ्तार, देसी तमंचा और खोखा बरामद, बाकी जल्द पुलिस की पकड़ में

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर सराय में शुक्रवार की शाम को दो गुटों के बीच हिंसक टकराव ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। लाठी-डंडों के साथ-साथ फायरिंग तक पहुंची इस भिड़ंत से कानून व्यवस्था को खुली चुनौती मिली, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने इस चुनौती को चंद घंटों में न केवल स्वीकार किया, बल्कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया। पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है।

पुरानी दुश्मनी बनी बवाल की जड़, सड़क बनी रणक्षेत्र

दिनांक 10 मई 2025 को थाना ज्वालापुर को एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर सराय में दो गुटों के बीच फायरिंग हो रही है। कोतवाल के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को भगदड़ और दहशत का माहौल मिला।

मौके से भागते दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि झगड़े की जड़ पुरानी रंजिश थी। पकड़े गए युवकों ने बताया कि उनके साथी वंश सैनी का कनखल के जमालपुर निवासी सावन भास्कर से पुराना विवाद था। इसी दुश्मनी का बदला लेने के लिए दोनों पक्षों ने 8–10 लड़कों की टोली के साथ हमला किया। पहले लाठियां, डंडे और सरिए चले, और फिर फायरिंग भी की गई।

पुलिस की तेज़ कार्रवाई, घंटों में किया खुलासा

पुलिस ने मौके से पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान महेश पुत्र मनोज (उम्र 24 वर्ष) और रंजीत पुत्र रामलाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी सीतापुर, ज्वालापुर के रूप में की। तलाशी के दौरान एक 315 बोर देसी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।

दोनों आरोपियों को कोतवाली लाकर मुकदमा अपराध संख्या 225/2025 के तहत धारा 3(5), 191(2), 191(3), 190, 109 बीएनएस में गिरफ्तार कर लिया गया। महज कुछ घंटों में गिरफ्तारी और बरामदगी से पुलिस ने साबित कर दिया कि अपराधी कितने भी चालाक हों, कानून से बच नहीं सकते।

फरार आरोपियों पर दबिश जारी, जल्द होंगे सलाखों के पीछे

घटना के तुरंत बाद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर दीं। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने भी सख्त संदेश देते हुए कहा है कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे गुंडा हो या गैंग का सदस्य, कानून सबको सबक सिखाएगा।

बरामदगी विवरण:

  1. 315 बोर देसी तमंचा – 01
  2. खोखा कारतूस – 01

गिरफ्तार युवक:

  1. महेश पुत्र मनोज, उम्र 24 वर्ष, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर
  2. रंजीत पुत्र रामलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी सीतापुर, ज्वालापुर

पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा
  • हेड कांस्टेबल हिमेश चन्द्र
  • कांस्टेबल दिनेश कुमार
  • कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित
  • कांस्टेबल रवि कुमार

Related Articles

Back to top button
× Contact us