उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर की अगुवाई में धनगर समाज प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं लेखक गांव में पहुंचे धनगर समाजजन, बाबा बद्री-केदार से की प्रार्थना – स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों निशंक जी

इन्तजार रजा हरिद्वार- प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर की अगुवाई में धनगर समाज प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं
लेखक गांव में पहुंचे धनगर समाजजन, बाबा बद्री-केदार से की प्रार्थना – स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों निशंक जी

देहरादून/लेखक गांव, 15 जुलाई 2025।
आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। इसी क्रम में धनगर समाज महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज धनगर की अगुवाई में लेखक गांव पहुंचकर डॉ. निशंक से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने डॉ. निशंक के शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और राजनीति में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने देश के शिक्षा क्षेत्र में जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वह आने वाली पीढ़ियों को लंबे समय तक लाभ पहुंचाते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि डॉ. निशंक न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि एक यशस्वी साहित्यकार, विचारक और शिक्षाविद् के रूप में भी देशभर में प्रसिद्ध हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड ने नई ऊंचाइयों को छुआ और जब वे देश के शिक्षा मंत्री बने, तो ‘नई शिक्षा नीति’ जैसी दूरगामी सोच वाली योजना को देश को समर्पित किया।

समाज के लोगों ने लेखक गांव स्थित उनके आवास पर शॉल ओढ़ाकर, नारियल एवं परंपरागत प्रतीक भेंट कर आशीर्वाद लिया और उनसे दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज धनगर ने कहा, “डॉ. निशंक का जीवन हम सबके लिए एक आदर्श है। उन्होंने कठिन परिस्थितियों से निकलकर जो मुकाम हासिल किया, वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। धनगर समाज की ओर से हम उनके स्वस्थ, सशक्त और रचनात्मक जीवन की कामना करते हैं।”

शुभकामनाओं के इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही। सभी ने डॉ. निशंक के साथ अपने अनुभव साझा किए और उनके सरल व्यक्तित्व की प्रशंसा की।

अंत में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बाबा बद्री-केदार से प्रार्थना करते हुए डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन और उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।

—Intzar Raza, Dehradun
Daily Live Uttarakhand

Related Articles

Back to top button