Blog

कांवड़ मेला-2025 सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया माँ गंगा व महादेव का जलाभिषेक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस-प्रशासन की तत्परता से 4.50 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षित आस्था यात्रा पूर्ण
डीएम-एसएसपी ने व्यवस्थाओं में लगे कर्मियों, मीडिया व जनसहयोग के लिए जताया आभार, विशेष स्वच्छता अभियान की भी घोषणा

हरिद्वार, 23 जुलाई 2025 —
शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर चार करोड़ पचास लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ कांवड़ मेला-2025 का सफल एवं सुव्यवस्थित समापन हुआ। इस ऐतिहासिक यात्रा की समाप्ति के उपरांत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर माँ गंगा का दुग्धाभिषेक व पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया और श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज जी से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व का आभार

प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस बार का कांवड़ मेला अभूतपूर्व था, जिसमें लगभग 4.50 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, जल, भोजन, चिकित्सा और ठहराव जैसी सभी मूलभूत व्यवस्थाएं समय रहते प्रभावी रूप से उपलब्ध कराई गईं।

यातायात से लेकर सुरक्षा तक – पुलिस का अनुकरणीय संचालन

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की विशेष सराहना करते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देशन में यातायात व्यवस्था को जिस कुशलता से संचालित किया गया, वह सराहनीय है। पुलिस विभाग, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी जवानों सहित सभी सुरक्षा इकाइयों ने चौबीसों घंटे कार्य कर श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा की रणनीति और टीमवर्क से कहीं कोई यातायात अवरोध नहीं हुआ और लाखों श्रद्धालु अपनी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सके।

जनसहयोग और मीडिया की भूमिका रही महत्वपूर्ण

डीएम व एसएसपी ने इस विशाल आयोजन की सफलता में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों की भूमिका को भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से मेला व्यवस्थाओं की सकारात्मक कवरेज से जनमानस को समय पर सटीक जानकारी मिलती रही, जिससे यात्रियों की सुविधा में वृद्धि हुई।

स्वच्छता की ओर अब अगला कदम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घोषणा की कि अब कांवड़ मेला क्षेत्र व पटरी मार्गों पर तीन दिवसीय विशेष सफाई एवं वेस्ट मैनेजमेंट अभियान चलाया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि तीर्थनगरी हरिद्वार की स्वच्छता छवि यथावत बनी रहे।

यह रहे प्रमुख अधिकारी

इस अवसर पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी स्वप्न किशोर, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ निहारिका सेमवाल, तहसीलदार सचिन कुमार सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


यदि आप चाहें तो इसमें एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा की भूमिका पर अलग से फोकस बनाते हुए एक संक्षिप्त बॉक्स या सेक्शन भी जोड़ा जा सकता है। आदेश करें।

Related Articles

Back to top button