आपदा से निपटने को तैयार फायर स्टेशन रुड़की,, अग्निशमन अधिकारियों ने किया उपकरणों का परीक्षण और प्रशिक्षण,, हरिद्वार पुलिस के निर्देश पर ऑपरेशनल प्रैक्टिस, हर कर्मचारी ने की एक्टिव सहभागिता

इन्तजार रजा हरिद्वार- आपदा से निपटने को तैयार फायर स्टेशन रुड़की,,
अग्निशमन अधिकारियों ने किया उपकरणों का परीक्षण और प्रशिक्षण,,
हरिद्वार पुलिस के निर्देश पर ऑपरेशनल प्रैक्टिस, हर कर्मचारी ने की एक्टिव सहभागिता
हरिद्वार, 6 अगस्त 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में आपदा प्रबंधन को लेकर रुड़की स्थित फायर स्टेशन पर एक व्यापक उपकरण परीक्षण एवं संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में फायर स्टेशन पर तैनात समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह अभ्यास प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कर्मचारियों की फॉलिन करवाई गई, जिसके पश्चात अग्निशमन केंद्र में रखे गए आपदा से संबंधित प्रमुख उपकरणों का परीक्षण आरंभ किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान लाइटिंग टॉवर्स, वुडन कटर, आयरन कटर, RCC कटर एवं अनाउंसमेंट माइक जैसे आपदा उपकरणों को स्वयं सभी कर्मचारियों द्वारा चालू कर उनकी कार्यक्षमता की गहन जांच की गई। उपकरणों की स्थिति, संचालन क्षमता और सुरक्षा मानकों की जांच के साथ-साथ कर्मचारियों को इनके सुरक्षित उपयोग एवं रख-रखाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने आपदा उपकरणों की कार्यप्रणाली, संचालन विधि तथा तत्काल परिस्थितियों में त्वरित उपयोग को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मचारी किसी भी आपात स्थिति में इन उपकरणों का कुशलतापूर्वक उपयोग कर सकें।
परीक्षण उपरांत सभी उपकरणों को पुनः व्यवस्थित रूप से स्टोर में सुरक्षित रखा गया, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बिना समय गंवाए उनका उपयोग किया जा सके। यह आयोजन हरिद्वार पुलिस की तत्परता और प्रोएक्टिव अप्रोच को दर्शाता है।