ऑपरेशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 में जनता और पुलिस का संयुक्त प्रयास,, ज्वालापुर पुलिस ने मोहल्लों में चौपाल लगाकर नशा और साइबर धोखाधड़ी से किया आगाह,, थाना कोतवाली ज्वालापुर में अधिकारियों को दिशा-निर्देश, अपराध नियंत्रण पर खास जोर
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने थाना कोतवाली ज्वालापुर में नियुक्त समस्त विवेचन एवं सीसीटीएनएस कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयसीमा में किया जाए तथा सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान

इन्तजार रजा हरिद्वार- ऑपरेशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 में जनता और पुलिस का संयुक्त प्रयास,,
ज्वालापुर पुलिस ने मोहल्लों में चौपाल लगाकर नशा और साइबर धोखाधड़ी से किया आगाह,,
थाना कोतवाली ज्वालापुर में अधिकारियों को दिशा-निर्देश, अपराध नियंत्रण पर खास जोर
हरिद्वार। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से ऑपरेशन ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से आज 30 अगस्त 2025 को ज्वालापुर अंबेडकर नगर में एक विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम चौकी प्रभारी नवीन नेगी एवं उप निरीक्षक सोनम रावत के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मोहल्ला वासियों, युवा एवं नागरिकों को अवैध मादक पदार्थ के सेवन और नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, साइबर फ्रॉड और कालनेमी बाबा जैसी ठगी से बचने के उपाय भी साझा किए गए। चौपाल में उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया कि यदि किसी व्यक्ति को नशा कारोबारियों की मदद करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में पुलिस ने लोगों को यह भी समझाया कि किसी भी ऑनलाइन या डिजिटल लेन-देन में अपना OTP या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि साइबर फ्रॉड या ठगी जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत 1930 नंबर पर सूचना दें। इस अवसर पर जनता ने अपने मोहल्लों की समस्याओं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी दिए। पुलिस अधिकारियों ने सभी सुझावों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। चौपाल कार्यक्रम में चेतक कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
इसी क्रम में, प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने थाना कोतवाली ज्वालापुर में नियुक्त समस्त विवेचन एवं सीसीटीएनएस कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों के आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण समयसीमा में किया जाए तथा सीसीटीएनएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक गण को वाहन चेकिंग, जन संवाद और थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही अपराध नियंत्रण और नशा मुक्त समाज का लक्ष्य साकार किया जा सकता है।
इस अभियान के तहत ज्वालापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और जनता का संयुक्त प्रयास लगातार जारी रहेगा। जनता ने भी चौपाल में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे अपने मोहल्लों में नशे, साइबर धोखाधड़ी और अपराध को फैलने नहीं देंगे।