ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया अकीदतमंदों ने चादर और झंडों संग जताई मोहब्बत जगह-जगह हुआ स्वागत और लंगर-इकराम का आयोजन

इन्तजार रजा हरिद्वार-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया
अकीदतमंदों ने चादर और झंडों संग जताई मोहब्बत
जगह-जगह हुआ स्वागत और लंगर-इकराम का आयोजन
हरिद्वार। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की आमद की खुशी में हरिद्वार जिले के गढमीरपुर ज्वालापुर, पथरी क्षेत्र और आसपास के देहाती इलाकों में ईद मिलादुन्नबी बड़े ही अकीदत और उत्साह से मनाई गई। इस मौके पर अकीदतमंदों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला, जिसमें हज़ारों लोग चादरें और झंडे उठाए हुए, नात-ए-पाक और नारे-तकबीर की गूंज के बीच शामिल हुए। जुलूस पिरान कलियर की ओर रवाना हुआ, जहां जगह-जगह स्वागत और लंगर-इकराम का आयोजन हुआ।
गढमीरपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी की रौनक
अंजुमन गुलामाने मुस्तफा समिति के बैनर तले गढमीरपुर के विभिन्न मोहल्लों से निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।
ज्वालापुर मे मेन रोड पर जुलूस का स्वागत करने वालों में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, हाजी इरफान अंसारी, पार्षद अरशद ख्वाजा, वरुण बालियान, पूर्व अधिशासी अधिकारी गोहर हयात अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल रहे।
हाफिज वाहिद अहमद के नेतृत्व में आए जत्थों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर हाजी यूनुस मंसूरी, इसरार अहमद, शाहबुद्दीन अंसारी, डॉ. उमर फारूक, मोईन खान, नजी़म पठान, युसूफ, मुदस्सिर, शान ख्वाजा समेत कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही।
ग्राम सराय में पूर्व प्रधान शकील अहमद की अगुवाई में अंसारी मार्केट के बाहर लंगर का बड़ा स्टॉल लगाया गया। यहां दूर-दराज से आए जायरीनों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें लंगर परोसा गया। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शरीक हुए, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ “नारे-तकबीर, अल्लाहु-अकबर” के नारों से माहौल को रूहानी बना दिया।
पथरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकला जुलूस
पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। मौलाना अयूब नूरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए, तभी समाज में अमन और मोहब्बत कायम रह सकती है।
कई गांवों से शामिल हुए अकीदतमंद
गढमीरपुर सहित धनपुरा घिससुपुरा, पदार्था, कटारपुर, चांदपुर, नसीरपुर कला, फेरुपुर समेत कई गांवों से भी अकीदतमंद जत्थों में शामिल होकर जुलूस का हिस्सा बने। कमेटी अध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया कि पिरान कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी और गरीबों व जायरीनों के लिए लंगर का इंतजाम किया गया है।
इस मौके पर विधायक अनुपमा रावत, जयंत चौहान, मुकर्रम अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जुलूस का स्वागत किया।
चादर कमेटी की अहम जिम्मेदारी
ईद मिलादुन्नबी चादर कमेटी में गढमीरपुर में हसीन ठेकेदार, जावेद अब्बासी, नफीस उर्फ़ राहुल,राव मुजीब, पप्पू फकीरा, शमीम अहमद ठेकेदार, नदीम अली जिला पंचायत सदस्य गढ, कुर्बान ठेकेदार, एवं धनपुरा घिस्सुपुरा में सलीम अहमद, कालो हसन, मुस्तकीम अंसारी, हाजी समद, मासूम अली, मुंशी शकील, नफीस शाह, नौशाद, खलील ठेकेदार, सोनू, गुलशन अंसारी, एहसान सा, इकबाल शाहिद अहमद, सज्जाद, मजीद अहमद, समीम, रियाज, मकबूल समेत कई जिम्मेदार लोग शामिल रहे।
अमन-ओ-भाईचारे का संदेश
ईद मिलादुन्नबी पर निकले जुलूस-ए-मोहम्मदी ने पूरे हरिद्वार में अमन-ओ-भाईचारे का पैगाम दिया। चादर और झंडों के साथ नातिया कलाम से गूंजते माहौल ने जश्न को और भी रूहानी बना दिया। अकीदतमंदों ने कहा कि पैगंबर की शिक्षा इंसानियत, मोहब्बत और शांति का संदेश देती है, जिसे हमें जीवन में उतारना ही असली ईद है।
🕌 कुल मिलाकर, हरिद्वार से लेकर पथरी और ग्रामीण अंचलों तक ईद मिलादुन्नबी का जश्न जुलूस, लंगर और चादरपोशी के साथ शानदार अंदाज में मनाया गया। यह पर्व एकता, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश लेकर आया।