युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा,, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हुई सीएसआर बैठक,, एवरेस्ट कंपनी देगी रोजगार कौशल प्रशिक्षण

इन्तजार रजा हरिद्वार- युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा,,
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हुई सीएसआर बैठक,,
एवरेस्ट कंपनी देगी रोजगार कौशल प्रशिक्षण
हरिद्वार, 10 सितंबर 2025
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें एवरेस्ट कंपनी की सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी डे और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य फोकस युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण और आजीविका के अवसर बढ़ाना रहा।
एवरेस्ट कंपनी ने बताया कि उनका प्रमुख लक्ष्य स्थानीय युवाओं को ज्वेलरी डिजाइनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन और इलेक्ट्रीशियन जैसे व्यावसायिक ट्रेडों में प्रशिक्षण देना है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए होगा। कंपनी फिलहाल अपने प्लांट के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में यह कार्य कर रही है।
सीडीओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस दायरे में आने वाले विद्यालयों की सूची तैयार कर कंपनी को उपलब्ध कराएं। साथ ही, महाप्रबंधक (जीआईसी) को भी निर्देशित किया गया कि वे सिडकुल इंडस्ट्रीज में किस प्रकार की कुशल मैनपावर की आवश्यकता है, इसका आकलन कर जानकारी दें, ताकि विद्यार्थियों को उन्हीं ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाया जा सके जिनकी वास्तविक मांग बाजार में है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी सहित एवरेस्ट कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।