इन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंलापता

14 वर्षीय अरमान कोतवाली रानीपुर क्षैत्र के गढ़ , गढमीरपुर से लापता,, सफेद चैक वाली शर्ट व सफेद पजामा में देखा गया था अरमान,, परिजनों ने पुलिस व जनता से मदद की अपील की,, बच्चे को ढुंढने में मदद की अपील 

इन्तजार रजा हरिद्वार- 14 वर्षीय अरमान कोतवाली रानीपुर क्षैत्र के गढ़ , गढमीरपुर से लापता,,

सफेद चैक वाली शर्ट व सफेद पजामा में देखा गया था अरमान,,

परिजनों ने पुलिस व जनता से मदद की अपील की,, बच्चे को ढुंढने में मदद की अपील 

हरिद्वार के गढ़ , गढमीरपुर निवासी 14 वर्षीय अरमान पुत्र गुफरान (मो. 8755295598) 16 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से लापता है। वह सफेद चैक वाली शर्ट और सफेद पजामा पहने हुए था। परिजनों ने थाने में सूचना देकर खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अरमान के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत बताए, जिससे बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।

प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवाली 9411112830

परिजन गुफरान (मो. 8755295598)

Related Articles

Back to top button