अलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थानामकरणपॉलिटिकल तड़काप्रशासनमौसम

भारी बारिश का खतरा: हरिद्वार में रेड अलर्ट, कल सभी स्कूल बंद,, 14 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी,, जिला प्रशासन ने आदेश जारी, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

इन्तजार रजा हरिद्वार- भारी बारिश का खतरा: हरिद्वार में रेड अलर्ट, कल सभी स्कूल बंद,,

14 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी,,

जिला प्रशासन ने आदेश जारी, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 13 अगस्त 2025 को शाम 6 बजे मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार जिले में भारी से बहुत भारी और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 अगस्त को रेड अलर्ट और 14 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें राज्यभर में गर्जन, आकाशीय बिजली और तीव्र से अति-तीव्र बारिश की चेतावनी दी गई है।

लगातार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत आदेश जारी कर जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 अगस्त (गुरुवार) को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सूचना को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला सूचना अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button