एक्सक्लूसिव खबरेंकांवड़ यात्रा 2025

हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ,, हरिद्वार नगर वन रेंज देवपुरा में 100 औषधीय पौधों का रोपण,, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ,,

हरिद्वार नगर वन रेंज देवपुरा में 100 औषधीय पौधों का रोपण,,

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

हरिद्वार, 16 जुलाई 2025
उत्तराखंड के पारंपरिक प्रकृति पर्व हरेला को लेकर पूरे राज्य में पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में आज हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज के नगर वन देवपुरा क्षेत्र में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम रही— “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” तथा “एक पेड़ माँ के नाम”, जिसे जनमानस ने अत्यंत सकारात्मक रूप में लिया।

इस अवसर पर जामुन, आंवला, कनेर, हरड़, बहेड़ा जैसी औषधीय व पर्यावरणीय महत्व की विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों का चयन स्थानीय जलवायु, मृदा की गुणवत्ता और पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया, जिससे आने वाले वर्षों में इनका प्रत्यक्ष लाभ हरिद्वार के पर्यावरण को मिलेगा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने स्वयं पौधा रोपित कर आमजन को संदेश दिया कि धरती माँ का ऋण चुकाने का सबसे सुंदर तरीका वृक्षारोपण है। उन्होंने कहा, “हरेला केवल एक पर्व नहीं बल्कि प्रकृति से आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। यह हमारी परंपराओं में पर्यावरण को सर्वोच्च मान देने की संस्कृति को दर्शाता है।”

इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, दर्जाधारी राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, उत्तराखंड ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर साल कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका पालन-पोषण माता-पिता की तरह करना चाहिए।

हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा कि हरेला पर्व ने उत्तराखंड को पर्यावरणीय चेतना का दिशा-संकेत दिया है और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार पूनम कैथोंला, उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की सुनील बलूनी, तथा वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सहभागिता निभाई।

उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैथोंला ने बताया कि हरेला के अवसर पर पूरे हरिद्वार वन प्रभाग में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विभागीय स्टाफ के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं और छात्र-छात्राएं भी भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और अधिकारियों ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में और भी अधिक संख्या में पौधे लगाए जाएंगे और उन्हें सुरक्षित रूप से बड़ा किया जाएगा। स्थानीय बच्चों और युवाओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता गतिविधियों की योजना भी बनाई गई है।

यह आयोजन न केवल एक पर्व के रूप में बल्कि पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के निर्वहन की दिशा में एक प्रेरक कदम सिद्ध हुआ है, जिससे हरिद्वार जनपद में हरियाली के साथ-साथ जन-जागरूकता का स्तर भी सशक्त हो रहा है।

Related Articles

Back to top button