अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

रानीपुर पुलिस ने ड्रिंग एण्ड ड्राईव में तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार,तीन वाहनो को भी किया सीज

इन्तजार रजा हरिद्वार-रानीपुर पुलिस ने ड्रिंग एण्ड ड्राईव में तीन व्यक्तियो को किया गिरफ्तार,तीन वाहनो को भी किया सीज


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कल दिनांक 17.11.2024 की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा गैस प्लान्ट क्षेत्र से वाहन आटो नं0 यू0के0 14 टी0ए0 3686 के चालक शाहनवाज पुत्र अय्युब नि0 जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार, मो0सा0 नं0 यू0पी0 17 एस 5913 चालक नवीन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र नि0 38 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार, व वाहन मो0सा0 यू0के0 17 टी 4931 के चालक अजय कुमार पुत्र जयचन्द नि0 रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया, जिनका मेडिकल कवाकर तीनो चालको को धारा 185 एम0वी0 एक्ट में गिरफ्तार कर वाहन को भी सीज किया गया ।

*गिरफ्तार अभि0-*

1- शाहनवाज पुत्र अय्युब नि0 जमालपुर खुर्द रानीपुर हरिद्वार
2- नवीन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र नि0 38 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार
3- अजय कुमार पुत्र जयचन्द नि0 रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार

*अन्य कार्यवाही-* 03 वाहन सीज

*पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
2. का0 1068 सुरेन्द्र , कोतवाली रानीपुर
3. का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us