अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

हरिद्वार में कटी चाइनीज मांझे की डोर, हरिद्वार में चाइनीज मांझे के उपयोग-बिक्री पर डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह ने लगाया प्रतिबंध, अजय वीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार ने सख्त कार्रवाई को लेकर कसी कमर, जनपदीय अधिकारीयो को सख्त कार्रवाई हेतु आदेश जारी 

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में कटी चाइनीज मांझे की डोर, हरिद्वार में चाइनीज मांझे के उपयोग-बिक्री पर डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह ने लगाया प्रतिबंध, अजय वीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार ने सख्त कार्रवाई को लेकर कसी कमर, जनपदीय अधिकारीयो को सख्त कार्रवाई हेतु आदेश जारी

हरिद्वार में चाइनीज मांझे प्रतिबंध कर दिया गये है। ये धारदार धागे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे थे। वहीं धागों की चपेट में आने से लोग और पक्षी भी घायल हो रहे थे। बीते कल हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी इसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में आया और अब चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह ने कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह ने एसएसपी हरिद्वार,उप जिलाधिकारी सदर हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी अधिकारियों को चाइनीज मांझे को बेचने और उपयोग करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के लिए आदेश दे दिए हैं सुनील सेठी जिलाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल हरिद्वार ने ईमेल के जरिए जिलाधिकारी हरिद्वार से चाइनीज मांझे की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग की थी

मनोरंजन में मशगूल पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल चाइनीज मांझे और तेज धारदार सिंथेटिक धागों से लोगों की जान जा रही है। इसको देखते हुए हरिद्वार जनपद में अब पतंग उड़ाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले तेज धारदार सिंथेटिक, नायलान धागा और चीनी मांझा पर डीएम के आदेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि यह रोक धागे के इस्तेमाल के साथ उत्पादन, भंडारण, बिक्री, आपूर्ति और आयात पर भी रोक लगाई गई है। हाल के दिनों में इन धागों की वजह से हुई घटनाओं और पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे उपायों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। सबसे महत्वपूर्ण है कि चीनी मांझा को अनिवार्य रूप से प्रतिबंधित किया गया है

हरिद्वार भी पतंगबाजी के लिए धागों का बहुत बड़ा बाजार माना है। सुत्रो की मानें तो यहां मकर संक्रांति के आसपास लाखों रु से अधिक के धागों की बिक्री होती है।

अजय वीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार ने बताया कि पतंग उड़ाने वाले किसी भी तरह के तेज धारदार धागे, जिनमें धारदार धातु, शीशे के घटक या अन्य किसी भी धातु का लेप धागा बनाने के लिए किया जाता है, ऐसे धागों की हरिद्वार में बिक्री, उत्पादन, भंडारण, आपूर्ति, आयात और प्रयोग पर डीएम हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर पूर्ण प्रतिबंध है। चाइनीज मांझा प्रतिबंध कर दिया गया है। इसके लिए कड़ाई से नियमों का अनुपालन किया और कराया जाएगा। चीनी मांझा और प्रतिबंधित धागा बेचने वालों पर छापेमारी कर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us