उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल : प्रदेश के 46 पुलिस अफसरों के इधर से उधर तबादले

शांतनु पाराशर को हरिद्वार से एसडीआरएफ, संजय चौहान को हरिद्वार

इन्तजार रजा हरिद्वार- उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल : प्रदेश के 46 पुलिस अफसरों के इधर से उधर तबादले

उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस मुख्यालय देहरादून ने 46 पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। इस बदलाव के तहत, सभी स्थानांतरित अधिकारियों को उनके नवीन तैनाती स्थलों पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
नए सीओ को यहां मिली तैनाती
तुषार बोरा को पौड़ी गढ़वाल, त्रिवेंद्र सिंह राणा पौड़ी गढ़वाल, महेश कुमार लखेड़ा को टिहरी, शिशुपाल सिंह नेगी को हरिद्वार, महेश जोशी को नैनीताल, प्रतिमा भट्ट को 46वीं पीएसी, नवीन चंद्र सेमवाल को पुलिस मुख्यालय, संजय चौहान को हरिद्वार, संजय कुमार पांडे को पिथौरागढ़, जीतो कांबोज को पीटीसी नरेंद्र नगर, मदन सिंह बिष्ट को चमोली, राजेंद्र सिंह रावत को विजिलेंस, दौलत राम वर्मा को ऊधमसिंह नगर, गोविंद बल्लभ जोशी को पिथौरागढ़, अजय लाल शाह को बागेश्वर, नारायण सिंह को अल्मोड़ा, रविकांत सेमवाल को रुद्रप्रयाग, जगदीश चंद्र पंत को देहरादून में सीओ ट्रैफिक, जगत सिंह पंवार को उत्तरकाशी, विकास पुंडीर को रुद्रप्रयाग, सुशील रावत को एसडीआरएफ, बिपेंद्र सिंह को 40वीं पीएसी हरिद्वार, मनीष कुमार जस्वाल को पुलिस मुख्यालय, राकेश बिष्ट को हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल, संजीव तिवारी को मंडलाधिकारी पिथौरागढ़, गोपाल दत्त जोशी को अल्मोड़ा, मनोज केएस असवाल को देहरादून, देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी तैनाती मिली है।


इन सीओ का हुआ ट्रांसफर
शांतनु पाराशर को हरिद्वार से एसडीआरएफ, अभिनय चौधरी देहरादून से पीटीसी नरेंद्र नगर, आशीष भारद्वाज देहरादून से पुलिस मुख्यालय, अविनाश वर्मा 46वीं पीएसी से हरिद्वार, परवेज अली पिथौरागढ़ से आईआरबी प्रथम, राकेश रावत हरिद्वार से 40वीं पीएसी हरिद्वार, निहारिका सेमवाल हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल, सुरेंद्र सिंह भंडारी उत्तरकाशी से टिहरी, अस्मिता ममगईं टिहरी से सीआईडी मुख्यालय, नितिन लोहानी नैनीताल से बागेश्वर, अंकित कंडारी बागेश्वर से देहरादून, संजय सिंह गर्ब्याल चमोली से 46वीं पीएसी, ऋषिबल्लभ चमोला पुलिस मुख्यालय से एसटीएफ, प्रशांत कुमार पुलिस मुख्यालय से ऊधमसिंह नगर, प्रबोध कुमार घिल्डियाल रुद्रप्रयाग से उत्तराखंड मानवाधिकार, विवेक सिंह कुटियाल पुलिस मुख्यालय से देहरादून, नीरज सेमवाल देहरादून से सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून और सुरेंद्र प्रसाद बलोनी 40वीं पीएसी हरिद्वार से हरिद्वार जिले में ट्रांसफर किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
× Contact us