अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

आन्नेकी हेत्तमपुर मे प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

ग्राम प्रधान अंकित कुमार पीड़ित पक्ष के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि सिडकुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान अंकित कुमार का इलाज हायर सेंटर चल रहा है परिजनों के द्वारा अंकित कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है

इन्तजार रजा हरिद्वार- आन्नेकी हेत्तमपुर मे प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

हरिद्वार के ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर के ग्राम प्रधान और उसके चचेरे भाइयों एवं साथियों पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ दबंग लोगों ने मुफ्फरनगर के बरला छपार में गई बारात के दौरान जानलेवा हमला किया ग्राम प्रधान के परिजनों ने आरोप लगाए हैं और सिडकुल थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मुजफ्फरनगर से स्टार्ट हुए इस घटनाक्रम के बाद फिर हरिद्वार में गांव आन्नेकी हेत्तमपुर पहुंचने पर फिर से दबंगई लोग ग्राम प्रधान पर मारपीट करने टूट पड़े। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा ग्राम प्रधान के घर में घुसकर लाठी-डंडों, धारदार हथियार से पीट-पीटकर ग्राम प्रधान और उसके चचेरे भाईयों सहित दो अन्य साथियों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ग्राम प्रधान अंकित कुमार पीड़ित पक्ष के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि सिडकुल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान अंकित कुमार का इलाज हायर सेंटर चल रहा है परिजनों के द्वारा अंकित कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है

आन्नेकी हेत्तमपुर निवासी किरता के पुत्र अंकित वर्तमान में ग्राम प्रधान है। किरता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव से मुजफ्फरनगर के छपार में बरात में उनका पुत्र अंकित व भतीजा अभिषेक सहित काफी लोग गए हुए थे। गांव के कई लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों से मारपीट कर दी। बरात में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया। शाम को बरात वापस आ गई। तब फिर से लोहे की रॉड, धारदार हथियार डंडों दोनों पर हमला बोल दिया।

आरोप लगाया कि अंकित और अभिषेक जान बचाते हुए भागकर घर में घुस गए। पीछे-पीछे से सभी लोग घुस गए और यहां भी हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया। तब शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्हें छुड़ाया। इसके बाद आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रात में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी गई। अब अंकित परिजन अपनी सुरक्षा के साथ साथ हमलावरों सख्त से सख्त कार्यवाही मांग कर रहे।

Related Articles

Back to top button
× Contact us