जय अहिल्याबाई जी! चलो रोशनाबाद — हरिद्वार में होगा धनगर महासम्मेलन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्मोत्सव पर गौरवमयी आयोजन, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि

इन्तजार रजा हरिद्वार- जय अहिल्याबाई जी! चलो रोशनाबाद — हरिद्वार में होगा धनगर महासम्मेलन
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्मोत्सव पर गौरवमयी आयोजन, मुख्यमंत्री धामी होंगे मुख्य अतिथि
हरिद्वार, 7 जून 2025 —
उत्तराखंड की पावन धरती हरिद्वार एक ऐतिहासिक सामाजिक मिलन का साक्षी बनने जा रही है। धनगर (गडरिया) वंशीय समाज की ओर से लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी के 300वें जन्मोत्सव के अवसर पर “धनगर महासम्मेलन” का आयोजन 8 जून 2025 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे, शोभा गार्डन, सलेमपुर (निकट सिडकुल थाना), हरिद्वार में किया जा रहा है।
यह आयोजन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर महामंच के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज की संस्कृति, परंपरा और संघर्षों की महागाथा को मंच से पुनर्स्मरण कराया जाएगा।
धनगर समाज के गौरव को समर्पित इस महासम्मेलन में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके आगमन से यह कार्यक्रम सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से विशेष महत्व का हो गया है।
कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक प्रताप धनगर, तहसील अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष (ऑल इंडिया धनगर समाज, बहादराबाद) ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक महासम्मेलन का हिस्सा बनें और “धनगर समुद्र मंथन” में अपनी सहभागिता निभाएं।
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर न केवल एक कुशल प्रशासिका थीं, बल्कि सामाजिक समरसता और जनकल्याण की प्रतीक भी रहीं। उनके 300वें जन्मोत्सव को पूरे उत्तर भारत के धनगर समाज द्वारा एकता, चेतना और संगठन के रूप में मनाया जा रहा है। यह सम्मेलन समाज को संगठित कर नए सामाजिक व राजनीतिक अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
धनगर समाज के इस आत्मगौरव के उत्सव में सामाजिक विचारकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम में लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, वक्तव्य सत्र और समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी प्रस्तावित है।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, आवास, जलपान और वाहनों की उचित व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने सभी से समय पर आने की अपील की है।
जय अहिल्या! चलो रोशनाबाद! – इस उद्घोष के साथ हरिद्वार में धनगर समाज एक नए युग की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है।
संपर्क:
अभिषेक प्रताप धनगर
(तहसील अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष)
ऑल इंडिया धनगर समाज, बहादराबाद, हरिद्वार