गौकशी के विरुद्ध रानीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: राजपुर में 53 किलो गौमांस के साथ तस्कर महिला गिरफ्तार, आरोपी पति सहित तीन तस्कर फरार, खोजबीन में पड़ताल जारी ,कई छुटभैय्ए सफ़ेदपोशो के माथे पर दिन मर छलकता रहा पसीना, संरक्षको की तोड़-जोड़ जुगलबंदी भी पुलिस ने कर दी फेल
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मॉनिटरिंग, गौतस्करों पर पड़ रही भारी, रानीपुर पुलिस ने कर दिया राजपुर में गौकशी का भंडाफोड़, 53 किलो गौमांस महिला तस्कर गिरफ्तार,3 फरार, पड़ताल जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार-गौकशी के विरुद्ध रानीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: राजपुर में 53 किलो गौमांस के साथ तस्कर महिला गिरफ्तार, आरोपी पति सहित तीन तस्कर फरार, खोजबीन में पड़ताल जारी ,कई छुटभैय्ए सफ़ेदपोशो के माथे पर दिन मर छलकता रहा पसीना, संरक्षको की तोड़-जोड़ जुगलबंदी भी पुलिस ने कर दी फेल
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मॉनिटरिंग, गौतस्करों पर पड़ रही भारी, रानीपुर पुलिस ने कर दिया राजपुर में गौकशी का भंडाफोड़, 53 किलो गौमांस महिला तस्कर गिरफ्तार,3 फरार, पड़ताल जारी
हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गौकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने 11 अप्रैल 2025 को सुमन नगर चौकी क्षैत्र के ग्राम राजपुर में मुखबिर खास की सुचना पर राजपुर निवासी साजिद पुत्र बसीर अब्बासी के घर छापा मारा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान राजपुर में गौकशी की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साजिद की पत्नी आसमीन (उम्र 32 वर्ष) को गौमांस काटते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके से 53 किलो गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए गए है। पूछताछ में अभियुक्ता आसमीन ने बताया कि उसके पति साजिद,व अनीस पुत्र तीजू और गुलफाम पुत्र यामीन के साथ मिलकर गांव के बाहर एक खेत में गाय की हत्या की गई थी। पुलिस के पहुंचने पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 153/25 के तहत धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामला (मुकदमा) दर्ज किया है। गिरफ्तार महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


का0 780 जयदेव, कोतवाली रानीपुर, का0 721 महेन्द्र तोमर, कोतवाली रानीपुर, म0हो0गा0 2198 मनीषा,कोतवाली रानीपुर शामिल थे। कमल मोहन भंडारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर ने कहा कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गौकशी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।