उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनशिक्षासाहित्यसाहित्य जगतस्वास्थ्य

97 मदरसों को मान्यता के बाद नवीनीकरण, धामी सरकार अवैध पर ले चुकी ऐक्शन उत्तराखंड में 97 मदरसों को मान्यता देकर उनका नवनीकरण किया गया इनमें 51 नए मदरसों को मान्यता दी गई है। उत्तराखंड में करीब पांच साल बाद मदरसों की मान्यता एवं नवीनीकरण किया गया है।

इन्तजार रजा हरिद्वार- 97 मदरसों को मान्यता के बाद नवीनीकरण, धामी सरकार अवैध पर ले चुकी ऐक्शन
उत्तराखंड में 97 मदरसों को मान्यता देकर उनका नवनीकरण किया गया इनमें 51 नए मदरसों को मान्यता दी गई है। उत्तराखंड में करीब पांच साल बाद मदरसों की मान्यता एवं नवीनीकरण किया गया है।


उत्तराखंड में 97 मदरसों को मान्यता के बाद नवीनीकरण, धामी सरकार अवैध पर ले चुकी ऐक्शन
उत्तराखंड में 97 मदरसों को मान्यता दे दी गई और उनका नवनीकरण कर दिया गया है। इनमें 51 नए मदरसों को मान्यता दी गई है। उत्तराखंड में करीब पांच साल बाद मदरसों की मान्यता एवं नवीनीकरण किया गया है।


मदरसा संचालकों ने धामी सरकार एवं मदरसा बोर्ड का आभार जताया है। प्रदेश में 466 मदरसे हो गए हैं। शनिवार को मदरसा बोर्ड की ओर से भगत सिंह कॉलोनी स्थित कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें प्रमाण पत्र बांटे।


इनमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, यूएसनगर के अधिकांश मदरसे शामिल हैं। मान्यता मिलने से विगत दिनों सील किए गए कई मदरसों को भी अब राहत मिलेगी। बोर्ड अध्यक्ष एवं डिप्टी रजिस्ट्रार उबेदुल्लाह अंसारी ने प्रमाण पत्र बांटे।मदरसा छात्रों को मुख्यधारा में लाना है


मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। डिग्रियों को समकक्षता का मामला जल्द हल हो जाएगा। सरकार मदरसा छात्रों को मुख्यधारा में लाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us