फाइनेंस रिकवरी कर्मी द्वारा ई रिक्शा रिकवर करने को लेकर आपस में हुआ झगड़ा दोनों पहुंचे हवालात
पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर ई रिक्शा लूट की झूठी सूचना देने पर रिक्शा मलिक व फाइनेंस रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

इन्तजार रजा हरिद्वार-फाइनेंस रिकवरी कर्मी द्वारा ई रिक्शा रिकवर करने को लेकर आपस में हुआ झगड़ा दोनों पहुंचे हवालात
पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर ई रिक्शा लूट की झूठी सूचना देने पर रिक्शा मलिक व फाइनेंस रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
बिना सूचना दिए फाइनेंस रिकवरी कर्मी द्वारा ई रिक्शा लेने आपस में हुआ झगड़ा* *112 पर ई रिक्शा लूट की झूठी सूचना देने पर रिक्शा मलिक गिरफ्तार**ई-रिक्शा की किस्त जमा न करने पर हो रहा था दोनों में विवाद* पुलिस के मुताबिक दिनाँक 28/09024 को 112 की सूचना दी गई थी कि 4-5 व्यक्तियों द्वारा ई रिक्शा छीन कर ले गए हैं कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज मय सहयोगी पुलिस कर्मीयो के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर तसदीकी व पूछताछ की तो ई रिक्शा जो बिना नंबर प्लेट थी उसके स्वामी अफजल पुत्र अली शेर निवासी बेड़पुर थाना कलियर 26 वर्ष तथा रोशन अल्वी पुत्र मौ0 असलम निवासी मैदानियांन मौहल्ला थाना ज्वालापुर उम्र 29 वर्ष के मध्य ई रिक्शा की किश्त जमा न करने को लेकर छीना झपटी, को लेकर वाद विवाद होना पाया गया था जिन्हें काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु दोनो पक्ष छीना झपटी मार पीट पर उतारू रहे थे l
पुलिस द्वारा उक्त दोनों को सार्वजनिक स्थान पर शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया l कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में धनौरी चौकी इंचार्ज SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी धनौरी
का0 अमित कुमार का0 वसीम अहमद शामिल रहे