अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने ईडी दफ्तर पर किया प्रदर्शन।

इन्तजार रजा हरिद्वार-नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने ईडी दफ्तर पर किया प्रदर्शन।

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है,जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम सामने आया है। इसको लेकर कांग्रेस के द्वारा पूरे देश में ईडी दफ्तरों और सरकारी एजेंसियों के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किए गए।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे देश में ईडी दफ़्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ़ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर ईडी दफ़्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि जब से भाजपा के सरकार आई है तब से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिस प्रकार सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ़ चार्जशीट दाखिल हुई है ये बहुत ही निंदनीय है और कांग्रेस इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।

वहीं इसको लेकर उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए नरेश बंसल ने कहा कि 2008 में यंग इंडिया बनी और जिसने एजीएल की हज़ारों करोड़ों की संपति को 90 करोड़ में ले लिया इसके बाद वो भी मुआफ़ कर दिया गया और सिर्फ 50 लाख में यंग इंडिया ने दिल्ली,मुंबई,लखनऊ और मद्रास में हज़ारों करोड़ की संपति अपने नाम कर ली और इस कंपनी के 76 प्रतिशत शेयर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम थे ईडी ने अभी तक 961 की संपति जब्त कर ली है और 600 करोड़ से ज्यादा की संपति पर जांच चल रही है सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन देश की संपति को लूटने का अधिकार किसी को नहीं है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us