रुड़की में अवैध पशु भैंस कटान का भंडाफोड़, 100 किलो भैंस का मांस और उपकरण बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, चौकी सोत बी पुलिस की छापेमारी में सामने आई बड़ी कार्रवाई,

इन्तजार रजा हरिद्वार- रुड़की में अवैध पशु भैंस कटान का भंडाफोड़,
100 किलो भैंस का मांस और उपकरण बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,
चौकी सोत बी पुलिस की छापेमारी में सामने आई बड़ी कार्रवाई,
हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में अवैध पशु कटान के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी सोत बी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इमली रोड स्थित एक घेर पर छापा मारकर दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 100 किलोग्राम भैंसवंशीय मांस और पशु कटान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए।
कैफ और फैसल गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कैफ पुत्र मुशर्रफ और फैसल पुत्र गुलाम रसूल के रूप में हुई है। दोनों ही इमली रोड, कोतवाली क्षेत्र रुड़की के निवासी हैं और बबलू कबाब होटल के पास रहते हैं। पुलिस के अनुसार, यह दोनों काफी समय से अवैध पशु कटान के धंधे में लिप्त थे और स्थानीय स्तर पर मांस की आपूर्ति कर रहे थे। इन पर पहले भी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर निगरानी की जा रही थी।
पुलिस टीम ने दिखाई सक्रियता
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आनन्द मेहरा के नेतृत्व में कांस्टेबल सुरेश तोमर, कांस्टेबल गोविन्द सिंह और महिला कांस्टेबल स्वीटी ने इस छापेमारी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा, जब वे ताजा पशु कटान कर मांस को पैक करने की तैयारी कर रहे थे। बरामद मांस को मौके पर सील कर दिया गया और पशु चिकित्सक की निगरानी में परीक्षण के लिए भेजा गया।
कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में मुकदमा अपराध संख्या 176/2025 धारा 3/11