अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

हरिद्वार में वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदे पति-पत्नी, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप सुसाइड नोट नहीं मिला, पहचान में जुटी पुलिस

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदे पति-पत्नी,
मौके पर हुई दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप
सुसाइड नोट नहीं मिला, पहचान में जुटी पुलिस

हरिद्वार के सेक्टर-2 बैरियर के पास एक हृदयविदारक घटना सामने आई जब एक दंपती ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कुछ देर से रेलवे ट्रैक के पास घूमते नजर आ रहे थे। जैसे ही तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन पहुंची, दोनों ने एक साथ छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दोनों की पहचान के प्रयास जारी हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
× Contact us