दूसरे समुदाय की लड़की से की शादी, रिश्तेदारी में बनी दुश्मनी तमंचा लेकर साले की हत्या को निकला था आरोपी, चैकिंग में चढ़ा पुलिस के हत्थे श्यामपुर पुलिस की सजगता से टली बड़ी वारदात, आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

इन्तजार रजा हरिद्वार- दूसरे समुदाय की लड़की से की शादी, रिश्तेदारी में बनी दुश्मनी
तमंचा लेकर साले की हत्या को निकला था आरोपी, चैकिंग में चढ़ा पुलिस के हत्थे
श्यामपुर पुलिस की सजगता से टली बड़ी वारदात, आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
हरिद्वार जनपद में चारधाम यात्रा के चलते सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां चेकिंग के दौरान नहर पटरी स्थित गौरी शंकर पार्किंग तिराहे के पास से एक संदिग्ध युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के इरादे बेहद खतरनाक थे, जो वक्त रहते नाकाम कर दिए गए।
श्यामपुर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक की पहचान रौक्सी पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी ग्राम भगवानपुर प्रताप मिलक, थाना नगीना देहात, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी की उम्र 23 वर्ष है।
पुलिस पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी ने कुछ समय पहले दूसरे समुदाय की एक लड़की से विवाह किया था। इस विवाह को लेकर लड़की के परिजन नाराज थे और लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई थी। लड़की के भाई से रौक्सी की गहरी दुश्मनी हो गई थी और वह उसे मारने की नीयत से ही अवैध हथियार लेकर हरिद्वार की सीमा में घूम रहा था। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने एक संभावित हत्या की वारदात को समय रहते रोक लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना श्यामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 45/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया जिसमें निम्नलिखित गंभीर मामले सामने आए:
- मु.अ.स. 649/20 धारा 363/376 आईपीसी, कोतवाली नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.)
- मु.अ.स. 37/23 धारा 363 आईपीसी, थाना नगीना देहात, बिजनौर (उ.प्र.)
बरामद सामान में एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल शामिल है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम का नेतृत्व चौकी चंडीघाट प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट ने किया। टीम में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से पहले ही टल गई, जिससे न केवल एक जीवन बचा, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली।