अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

हरिद्वार में बाहरी लोगों का सख्त सत्यापन अभियान, ज्वालापुर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, 3.34 लाख रुपये का जुर्माना वसूला, मुख्यमंत्री के आदेश पर चला अभियान, 165 लोगों का किया गया सत्यापन

 इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में बाहरी लोगों का सख्त सत्यापन अभियान,
ज्वालापुर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, 3.34 लाख रुपये का जुर्माना वसूला,
मुख्यमंत्री के आदेश पर चला अभियान, 165 लोगों का किया गया सत्यापन

हरिद्वार: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर पूरे राज्य में बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने रविवार सुबह एक बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने किया, जिसमें पुलिस के साथ PAC और SSB के जवानों ने भी हिस्सा लिया।

सुबह 5 बजे शुरू हुआ अभियान
अभियान सुबह 5 बजे शुरू हुआ। ज्वालापुर क्षेत्र की सब्जी मंडी, सराय, हरिलोक तिराहा और आसपास के इलाकों में झुग्गी-झोपड़ियों, फेरीवालों, ठेले-रेड़ी वालों, कबाड़ की दुकानों और मजदूरों की बस्तियों में जाकर जांच की गई। कुल 165 बाहरी लोगों का मौके पर सत्यापन किया गया।

किरायेदारों और संदिग्धों पर कार्रवाई
जांच के दौरान जिन मकान मालिकों और मंडी व्यापारियों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई की गई। ऐसे 31 लोगों के चालान काटे गए और 3,10,000 रुपये का जुर्माना वसूल कर मामला कोर्ट भेजा गया।

वहीं, 70 संदिग्ध लोगों के चालान पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत किए गए और 17,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 14 संदिग्ध वाहनों के चालान एमबी एक्ट के तहत करते हुए 7,000 रुपये वसूले गए।

पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस ने साफ कहा है कि आगे से जो भी व्यक्ति अपने किरायेदारों या मजदूरों का सत्यापन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

  • अविनाश वर्मा (क्षेत्राधिकारी)
  • अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक)
  • SI नितिन चौहान
  • SI नवीन नेगी
  • SI देवेंद्र तोमर
  • SI गिरीश चंद्र
  • SI केदार चौहान
  • SI रणबीर रमोला
  • LSI सोनल रावत
  • महिला व पुरुष PAC बल
  • SSB पैरा मिलिट्री फोर्स

पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे कि हरिद्वार को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
× Contact us