कनखल में चोरों का नया टारगेट – नाली की लोहे की स्लिप भी नहीं बख्शी, CCTV में कैद हुई वारदात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा

इन्तजार रजा हरिद्वार- कनखल में चोरों का नया टारगेट – नाली की लोहे की स्लिप भी नहीं बख्शी,
CCTV में कैद हुई वारदात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों में गुस्सा
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की दयानंद नगरी कॉलोनी में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों ने घर के बाहर नाली पर रखी भारी लोहे की स्लिप को ही निशाना बना लिया। यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों युवक योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देते दिख रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, युवक मौके पर पहुंचे, इधर-उधर देखा और लोहे की स्लिप उठाकर चंद मिनटों में फरार हो गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। वहीं, लोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग कर रहे हैं।