कप्तान डोबाल की टीम की सतर्कता से बदमाशों के मंसूबे नाकाम, PNB ATM लूटने हरिद्वार पहुंचे थे हरियाणा के शातिर चोर, गैस कटर से काट रहे थे मशीन, टीम ने रंगे हाथ दबोचा, तीसरा फरार,पुलिस टीम की सक्रियता से नाकाम हुई बड़ी साजिश एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया खुलासा

इन्तजार रजा हरिद्वार- कप्तान डोबाल की टीम की सतर्कता से बदमाशों के मंसूबे नाकाम,
PNB ATM लूटने हरिद्वार पहुंचे थे हरियाणा के शातिर चोर,
गैस कटर से काट रहे थे मशीन, टीम ने रंगे हाथ दबोचा, तीसरा फरार,पुलिस टीम की सक्रियता से नाकाम हुई बड़ी साजिश एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया खुलासा
हरिद्वार की कनखल पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया। कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में गश्त कर रही पुलिस टीम ने PNB बैंक के ATM को लूटने की कोशिश कर रहे दो हरियाणवी शातिर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया। आरोपियों के पास से गैस कटर, फर्जी नंबर प्लेट लगी कार और अन्य औजार बरामद किए गए हैं।
मामला 20 मई 2025 की रात लगभग 2:35 बजे का है, जब कनखल पुलिस गश्त करते हुए देश रक्षक चौक से दादूबाग की ओर जा रही थी। उसी दौरान पुलिस को पीएनबी ATM के पास एक युवक संदिग्ध रूप से भागता नजर आया। ATM के बाहर खड़ी i-20 कार और शटर बंद होने के बावजूद अंदर से आ रही आवाजों ने पुलिस की सतर्कता को और बढ़ा दिया। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया और अन्य पुलिस बल को मौके पर बुलाया।
शटर खोलने पर सामने आया कि अंदर दो युवक गैस कटर की मदद से ATM को काटने में लगे हुए थे। मशीन का आधा हिस्सा पहले ही काटा जा चुका था और ATM के भीतर धुंआ फैला हुआ था। पुलिस ने बिना देरी किए कार्तिक राणा (25) निवासी पानीपत और धीरज (28) निवासी करनाल को मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे नशे के आदी हैं और ATM लूटने का तरीका यूट्यूब से सीखा था। वे दो-तीन दिन पहले हरिद्वार पहुंचकर रैकी कर चुके थे।
पुलिस को घटनास्थल से फर्जी नंबर प्लेट लगी i-20 कार (HR20AD1627), गैस सिलेंडर, गैस कटर, पैट्रोमैक्स, लोहे की रॉड और अन्य औजार बरामद हुए। कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी (HR26BJ7889) पाई गई। कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार तीसरे साथी की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस टीम की सक्रियता से नाकाम हुई बड़ी साजिश
SHO चंद्र मोहन सिंह, उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, ललित मोहन अधिकारी, हे.का. रविन्द्र तोमर, राकेश राणा, का. विष्णु सिंह चौहान और जितेन्द्र राणा की टीम ने त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए लाखों की लूट की योजना को विफल कर दिया। ATM में करीब 25 लाख की नकदी मौजूद थी, जिसे चंद मिनटों में चुरा लिया जाता, यदि पुलिस की नजरें सतर्क न होतीं।
हरिद्वार पुलिस की इस सफलता से यह साबित होता है कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं और अपराध का कोई भी प्रयास कप्तान डोबाल की टीम की निगरानी से नहीं बच सकता।