गुंडई दिखाते हुए मारपीट करने की वायरल वीडियो का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया संज्ञान पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

इन्तजार रजा हरिद्वार- गुंडई दिखाते हुए मारपीट करने की वायरल वीडियो का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लिया संज्ञान पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में खुलेआम गुंडई दिखाना पांच युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर गुंडई दिखाते हुए मारपीट करने की वायरल वीडियो का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने संज्ञान लिया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक्शन में आई ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गुंडई दिखाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके सिर से गुंडागर्दी का भूत उतार दिया है। फिलहाल सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद सलाखों के पीछे हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेकर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गुंडई करने वाले युवकों पर एक्शन लिया है। दबंगई दिखाने वाले युवकों की पहचान आवास विकास निवासी राघव दिवाकर स्टर्डिया निवासी अंकुश कुमार आवास विकास निवासी संदीप कुमार आवास विकास निवासी साहिल रजा और श्यामपुर निवासी हरीश थापा के रूप में हुई है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने लोगों को शांति भंग करते हुए शहर में किसी भी प्रकार की दबंगई और गुंडई नहीं करने की हिदायत दी है। मामला संज्ञान में आने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।