कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित चल रही महिला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से लिए थे 77 लाख रुपये के वाहन लोन, अब तक 7 आरोपी जा चुके हैं जेल

इन्तजार रजा हरिद्वार- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित चल रही महिला आरोपी देहरादून से गिरफ्तार,
फर्जी दस्तावेजों से लिए थे 77 लाख रुपये के वाहन लोन, अब तक 7 आरोपी जा चुके हैं जेल
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाहन लोन लेने के बहुचर्चित मामले में लंबे समय से वांछित चल रही महिला आरोपी को देहरादून से दबोच लिया है। महिला पर आरोप है कि उसने अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से 10 लाख रुपये का वाहन लोन लिया था। वर्ष 2023 में दर्ज इस धोखाधड़ी के मामले में अब तक कुल 7 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
77 लाख की फर्जीवाड़ा स्कीम: बैंक प्रबंधक की तहरीर पर खुला राज
दिनांक 27 जून 2023 को अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, कटहरा बाजार ज्वालापुर के शाखा प्रबंधक हरिदत्त भट्ट ने कोतवाली ज्वालापुर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कुल 13 महिला एवं पुरुषों ने संगठित आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर बैंक से 77 लाख रुपये के वाहन लोन पास कराए और फिर उन्हें चुकाया नहीं।
शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि सभी अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से दस्तावेजों की कूट रचना की और बैंक को गुमराह कर करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया।
इस तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 481/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दर्ज किया गया।
सक्रिय जांच: एक-एक कर 7 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू की। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर की टीम ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
महिला आरोपी की गिरफ्तारी से मिली बड़ी सफलता
इसी सिलसिले में फरार चल रही एक महिला आरोपी को 25 मई 2025 को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, यह महिला लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में रह रही थी। गिरफ्तारी के दौरान उसने पूछताछ में अपना नाम-पता निवासी दक्ष एनक्लेव, रावली महदूद, थाना सिडकुल, जिला हरिद्वार तथा वर्तमान पता झीवर हेड़ी, कोतवाली लक्सर बताया।
कप्तान डोबाल की सख्ती रंग लाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम ने यह बड़ी सफलता अर्जित की है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
- उप निरीक्षक नरेश कुमार
- हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह
- महिला कांस्टेबल शोभा
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही पूरे गिरोह को कानून के शिकंजे में लाने की उम्मीद है।