परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को हरिद्वार पुलिस ने परिवार से मिलवाया, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और मानवीय पहल ने फिर जीता दिल, परिजनों ने जताया आभार

इन्तजार रजा हरिद्वार- परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को हरिद्वार पुलिस ने परिवार से मिलवाया,
हरिद्वार पुलिस की तत्परता और मानवीय पहल ने फिर जीता दिल, परिजनों ने जताया आभार
हरिद्वार, 25 मई 2025: तीर्थराज हरिद्वार में दर्शन-पूजन हेतु अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से पहुंची 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामा देवी पत्नी स्वर्गीय राजनलाल अपने परिवार से अचानक बिछड़ गईं। भीड़-भाड़ और अनजान माहौल में वह बेहद घबराई और परेशान दिखाई दीं।
स्थानीय लोगों ने जब उन्हें असहज स्थिति में देखा तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को दी। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित थाने लेकर आई। बातचीत के दौरान पुलिस ने महिला से उनका नाम-पता और पारिवारिक जानकारी जुटाई।
काफी प्रयासों के बाद पुलिस उनके पुत्र रमेश से संपर्क साधने में सफल रही। कुछ ही घंटों में रमेश हरिद्वार पहुंचा और थाने में अपनी मां को सकुशल पाकर भावुक हो उठा। मां-बेटे का यह मिलन दृश्य सभी के लिए भावनात्मक क्षण बन गया।
रामा देवी और उनके परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और सहयोग के लिए गहरा आभार प्रकट किया। परिजनों ने कहा कि हरिद्वार पुलिस का मानवीय चेहरा हम कभी नहीं भूल सकते।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि हरिद्वार पुलिस न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हर पल तत्पर है।