अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनमौसमसमीक्षास्वास्थ्य

मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक: विनय रूहेला ने दिये ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य के निर्देश, जल भराव व बाढ़ नियंत्रण के लिए साइंटिफिक समाधान पर बल, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की सख्त हिदायत

इन्तजार रजा हरिद्वार- मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक: विनय रूहेला ने दिये ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य के निर्देश,
जल भराव व बाढ़ नियंत्रण के लिए साइंटिफिक समाधान पर बल, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की सख्त हिदायत

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विनय रूहेला ने सोमवार को हरिद्वार जनपद में मानसून एवं आपदा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा जिला कार्यालय सभागार में की। बैठक से पूर्व उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर अपने दौरे की शुरुआत की।

आपदा प्रबंधन: तैयारी में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
श्री रूहेला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा से संबंधित सभी कार्य पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मनोयोग से किए जाएं। उन्होंने कम संसाधनों से अधिकतम लाभ अर्जित करने की नीति पर कार्य करने का आह्वान किया। जल भराव की संभावित स्थितियों के लिए वैज्ञानिक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंताओं की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की जांच एडीएम (एफआर) से कराए जाने के निर्देश भी दिए।

28% अधिक बारिश का अनुमान, सतर्कता सर्वोपरि
श्री रूहेला ने मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष सामान्य से 28 प्रतिशत अधिक वर्षा की संभावना जताए जाने का उल्लेख करते हुए अधिकारियों विशेषकर सिंचाई विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से संबंधित समस्त सूचनाएं व कार्य योजनाएं पूर्ण विवरण सहित राज्य प्राधिकरण को उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए।

सड़क निर्माण: गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा स्वीकार
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कम से कम 25 सड़कों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर, उनकी वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाए और निरीक्षण से संबंधित फोटो व वीडियो जिलाधिकारी के साथ साझा किए जाएं।
उन्होंने सड़कों की शीघ्र खराब स्थिति पर सवाल उठाते हुए निर्माण सामग्री की व्यापक सैम्पलिंग कराने के भी निर्देश दिए।

वन विभाग एवं एनओसी मामलों में तेजी लाने के निर्देश
वन विभाग की समीक्षा के दौरान श्री रूहेला ने राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन को विशेष निर्देश दिए कि हिल बायपास और श्रीयंत्र मंदिर के पास बैरागी कैंप में सड़क निर्माण हेतु लंबित एनओसी मामलों की स्थिति पर जिलाधिकारी को 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× Contact us