अपराधअलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारीदेहारादूनधर्म और आस्थाप्रतिबंधितप्रशासनस्वास्थ्य

ड्रिंक एंड ड्राइव” के खिलाफ रानीपुर पुलिस की सख़्ती, नशे में वाहन चला रहे दो चालक गिरफ्तार, वाहन किए गए सीज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाया गया चेकिंग अभियान

इन्तजार रजा हरिद्वार- ड्रिंक एंड ड्राइव” के खिलाफ रानीपुर पुलिस की सख़्ती,

नशे में वाहन चला रहे दो चालक गिरफ्तार, वाहन किए गए सीज,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाया गया चेकिंग अभियान

हरिद्वार। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने “ड्रिंक एंड ड्राइव” के विरुद्ध अभियान चलाया। इस अभियान के तहत रात्रि चेकिंग के दौरान दो चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किया गया, साथ ही उनके वाहन सीज कर दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 27 मई 2025 की रात को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सेक्टर-4 चौक पर चेकिंग करते समय दो व्यक्तियों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार चालकों की पहचान:

  1. प्रियाशु धीमान पुत्र महेश धीमान, निवासी धीरवाली, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार।
  2. अमन पुत्र किशन लाल, निवासी लोधामंडी, कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार।

दोनों चालकों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि वे नशे की हालत में थे। इसके बाद धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई और दोनों के वाहन जब्त कर लिए गए।

जब्त वाहन:

  • एक बुलेट मोटरसाइकिल (रॉयल एनफील्ड)
  • एक मोटरसाइकिल अपाचे

चेकिंग में शामिल पुलिस टीम:

  • अ0उ0नि0 अशोक कुमार
  • कांस्टेबल नरेन्द्र राणा
  • कांस्टेबल अमित राणा
  • कांस्टेबल बीरेन्द्र जोशी

रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया यह चेकिंग अभियान नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया। पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाएगा और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील:

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएं और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ऐसे अपराधों से न केवल उनकी अपनी जान को खतरा होता है, बल्कि अन्य निर्दोष नागरिकों की जान भी खतरे में पड़ती है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us