रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्मोत्सव पर अवकाश और पाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग

इन्तजार रजा हरिद्वार- रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात,
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्मोत्सव पर अवकाश और पाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग
आज रानीपुर के विधायक श्री आदेश चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बी.एच.ई.एल. रानीपुर से जुड़े पाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करने पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के 300वें जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेश में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित करने और पाल समाज को प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (दायित्वधारी) के रूप में प्रतिनिधित्व देने का अनुरोध किया।
विधायक श्री आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी करोड़ों देशवासियों की श्रद्धा का केन्द्र हैं और उनका जन्मोत्सव प्रतिवर्ष पूरे देश में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा 31 मई 2025 को पूरे देश में इस अवसर पर भव्य आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार सहित अनेक जिलों में भी इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित होने हैं। ऐसे में प्रदेश में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
विधायक ने यह भी कहा कि पाल समाज ने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और राष्ट्रहित में हमेशा पार्टी के साथ दृढ़ता से खड़ा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि पाल समाज को भी प्रदेश सरकार में दायित्व देकर उसका सम्मान बढ़ाया जाए।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं को गम्भीरता से सुना और सकारात्मक विचार और यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
भाजपा प्रदेश मंत्री (ओबीसी मोर्चा) श्री मुनेश पाल, जिला उपाध्यक्ष (ओबीसी मोर्चा) श्री प्रमोद पाल (प्रधान, रावली महदूद), पूर्व मंडल महामंत्री (शिवालिकनगर) श्री राधेश्याम पाल, मंडल महामंत्री (बहादराबाद) श्री सुनील पाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री मुकेश पाल, डॉ. संजय पाल, अरविन्द पाल, सुनील पाल (नीटू), घनश्याम पाल, भंवर सिंह पाल, जागेश पाल, अजय बाली, अशोक पाल, जोगेंद्र पाल, अभिषेक पाल, नितिन पाल, आकाश पाल, गुलशन पाल, संजीव पाल, पंकज पाल, अनुज पाल, मनोज पाल एवं मयंक पाल