एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रुड़की और गंगनहर में चेन लूट की वारदातों का खुलासा, अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, चार सोने की चेन, मोटरसाइकिल बरामद; दोनों आरोपी कई जनपदों में जा चुके हैं जेल

इन्तजार रजा हरिद्वार- एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
रुड़की और गंगनहर में चेन लूट की वारदातों का खुलासा, अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार,
चार सोने की चेन, मोटरसाइकिल बरामद; दोनों आरोपी कई जनपदों में जा चुके हैं जेल
रुड़की | 6 जून 2025
हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय चैन स्नैचिंग गिरोह के दो शातिर सदस्यों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से चार सोने की चेन व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों अपराधी पूर्व में भी कई बार विभिन्न जनपदों से लूटपाट व आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।
तीन घटनाओं ने मचाई थी सनसनी
रुड़की क्षेत्र में बीते दिनों हुई तीन अलग-अलग चेन लूट की घटनाओं ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी थी:
- 20 मई 2025: न्यू आदर्श नगर की एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी।
- 28 मई 2025: पश्चिम अम्बर तालाब क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की दो चेन लूटी गईं।
- 3 मई 2025: कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के आवास विकास में एक महिला से चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए।
इन सभी मामलों में कोतवाली रुड़की व गंगनहर थाने में मुकदमे दर्ज किए गए थे।
डिजिटल ट्रैकिंग और मुखबिर तंत्र से कामयाबी
एसएसपी डोबाल ने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। कोतवाली रुड़की और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल डंप डेटा, और मुखबिर तंत्र के माध्यम से गहन जांच की।
टीम को 5 जून को सोनाली पुल से माजरा जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने रुड़की और गंगनहर क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से चार सोने की चेन बरामद की हैं, जिनमें से:
- एक चेन मु.अ.स. 183/25 (गंगनहर) से संबंधित,
- एक चेन मु.अ.स. 201/25,
- दो चेन मु.अ.स. 202/25 से संबंधित हैं।
साथ ही, घटना में प्रयुक्त ब्लैक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- गौतम पुत्र विक्रम चौधरी
निवासी: कृष्ण कुंज कॉलोनी, ताहारपुर, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर (उ.प्र.)
उम्र: 26 वर्ष
पेशेवर पृष्ठभूमि: संविदा कर्मचारी, जल संस्थान मुजफ्फरनगर - शुभम मिश्रा पुत्र स्व. मुकेश मिश्रा
निवासी: हनुमान नगर, बेहट रोड, कोतवाली देहात, सहारनपुर (उ.प्र.)
उम्र: 25 वर्ष
गौतम का आपराधिक रिकॉर्ड:
- मु.अ.स. 183/25 – गंगनहर, हरिद्वार
- मु.अ.स. 201/24 – नेहरू कॉलोनी, देहरादून
- मु.अ.स. 426/22 – धारा 308, 323, 504, 506 IPC, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर
शुभम मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड:
- मु.अ.स. 525/24 – रुड़की
- मु.अ.स. 183/25 – गंगनहर
- मु.अ.स. 201/24 – नेहरू कॉलोनी, देहरादून
- मु.अ.स. 236/24 – BNS की विभिन्न धाराएं व आर्म्स एक्ट, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर
टीम ने दिखाया उत्कृष्ट समन्वय
कोतवाली रुड़की पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
- निरीक्षक विनोद कुमार थपलियाल
- उपनिरीक्षक सूरत शर्मा, ध्वजवीर सिंह पंवार
- अवर निरीक्षक अषाढ़ सिंह पंवार
- मुख्य आरक्षी: विपिन, नूर हसन, प्रवीण, मनमोहन, संदीप कुमार
- आरक्षी: सुरेश तोमर, गोविंद तोमर, गुलबहार, अभिषेक रावत
सीआईयू रुड़की:
- मुख्य आरक्षी: चमन कुमार
- आरक्षी: अजय काला, महिपाल तोमर
पुलिस ने किया अलर्ट, जल्द और गिरफ्तारियां संभव
हरिद्वार पुलिस की मानें तो इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी चिह्नित किए जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों की भी परतें खुलेंगी। इस कार्रवाई को पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Daily Live Uttarakhand से जुड़ी ऐसी ही और बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें।