देहारादून

देहरादून हवाई अड्डे से एक और शहर के लिए सीधी हवाई सेवाएं, पूरे हफ्ते संचालित होगी उड़ान

देहरादून हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवाएं आज 21 मार्च से प्रारंभ होने जा रही हैं। देहरादून हवाई अड्डे के उपमहाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि विस्तारा एयरलाइन की 21 मार्च से प्रतिदिन चलने वाली सीधी उड़ान बेंगलुरू-देहरादून के लिए शुरू करेगी। नई हवाई सेवा शुरू होने से हवाई यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

देहरादून हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवाएं आज 21 मार्च से प्रारंभ होने जा रही हैं। यह उड़ान पूरे सप्ताह भर संचालित होगी। बेंगलुरू के लिए हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विस्तारा एयरलाइंस ने यह नई हवाई उड़ान शुरू की है।

इससे पूर्व विस्तारा एयरलाइन दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित होती थी। जबकि देहरादून हवाई अड्डे से केवल इंडिगो की ही बेंगलुरु के लिए हवाई सेवाएं पूर्व में संचालित है। अब विस्तारा ने भी अपनी हवाई सेवाओं का विस्तार करते हुए बेंगलुरू के लिए अपनी उड़ान शुरू की है।

21 मार्च से प्रतिदिन भरेगी उड़ान
देहरादून हवाई अड्डे के उपमहाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि विस्तारा एयरलाइन की 21 मार्च से प्रतिदिन चलने वाली सीधी उड़ान बेंगलुरू-देहरादून के लिए शुरू करेगी। यह सीधी उड़ान बेंगलुरु से प्रातः 11 बजकर 20 मिनट पर देहरादून के लिए उड़ान भरेगी, जो दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी।

इसके बाद दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरकर यह शाम 5 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरू वापस पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि नई हवाई सेवा शुरू होने से हवाई यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us