अवैध खननउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थानिरीक्षणपरिवहनपॉलिटिकल तड़काप्रतिबंधितप्रशासनप्रेस वार्ताफैसलाबदलावभंडाफोड़

खनन मुद्दे पर बोले वीरेंद्र रावत, लोकसभा में आवाज़ उठाने के बाद भी जारी अवैध खनन, कांग्रेस नेता ने त्रिवेंद्र रावत पर कसा तंज

इन्तजार रजा हरिद्वार- खनन मुद्दे पर बोले वीरेंद्र रावत,

लोकसभा में आवाज़ उठाने के बाद भी जारी अवैध खनन,

कांग्रेस नेता ने त्रिवेंद्र रावत पर कसा तंज

हरिद्वार। कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकसभा में अवैध खनन का मुद्दा उठाने को सराहनीय बताया, लेकिन साथ ही उस पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी सभा में जब खनन का मुद्दा उठ चुका है, तो फिर हरिद्वार में अवैध खनन क्यों जारी है?

वीरेंद्र रावत ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या यह खनन माफिया को डराने का एक ड्रामा था या फिर कोई और साजिश? उन्होंने कहा कि लोकसभा में भाषण देने के बाद भी ज़मीन पर कोई कार्रवाई नहीं होना समझ से बाहर है।

रावत ने सरकार और प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर सांसद भी माफिया के सामने बेबस हैं, तो जनता किससे उम्मीद करे? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि निष्पक्ष जांच कराई जाए और अवैध खनन पर ठोस कार्रवाई की जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब जाग चुकी है और आने वाले समय में जवाब देगी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us