नेम प्लेट हटाने और किसान मजदूरों के चालान पर भड़की किसान यूनियन (एकता),, एसपी देहात को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी,, जुए-सट्टे पर कार्रवाई और ट्रैक्टर चालान पर रोक की भी मांग

इन्तजार रजा हरिद्वार- नेम प्लेट हटाने और किसान मजदूरों के चालान पर भड़की किसान यूनियन (एकता),,
एसपी देहात को सौंपा गया ज्ञापन, कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी,,
जुए-सट्टे पर कार्रवाई और ट्रैक्टर चालान पर रोक की भी मांग
हरिद्वार, 26 जून 2025 | संवाददाता
भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने आज जिले में किसानों, मजदूरों और संगठन पदाधिकारियों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न के खिलाफ तीखा विरोध जताते हुए एसपी देहात को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई को “मनमानी” बताया गया है और चेतावनी दी गई है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो एसकेकेएम (संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा) के सभी घटक संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस पर गैरराजनीतिक संगठनों को निशाना बनाने का आरोप
ज्ञापन में सबसे प्रमुख मुद्दा पुलिस द्वारा गैरराजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों की नेम प्लेट हटाकर चालान करने की कार्रवाई है। यूनियन का कहना है कि “ऑपरेशन लगाम” के नाम पर अराजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, जबकि ऐसे संगठन लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा हैं और समाज के हित में कार्य करते हैं।
एडवोकेट फरमान त्यागी ने कहा, “यह सरासर किसानों और मजदूरों की आवाज को दबाने की कोशिश है। यदि कोई संगठन अपने नाम की प्लेट लगाता है तो उसे अपराध नहीं माना जा सकता, जब तक कि वह किसी सरकारी पद का दुरुपयोग न कर रहा हो।”
ग्रामीण क्षेत्रों में किसान-मजदूरों के चालान पर नाराजगी
ज्ञापन में दूसरा अहम मुद्दा ग्रामीण क्षेत्रों में खाद-बीज लाने ले जाने वाले किसान व मजदूरों की बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालान को लेकर था। यूनियन का कहना है कि ये किसान अपनी जीविका के लिए खेतों से बाजार तक सामग्री लाते हैं और उन्हें परेशान किया जाना अनुचित है।
उन्होंने कहा कि “खेती किसानी से जुड़े वाहनों को गलत तरीके से ट्रैफिक नियमों के नाम पर रोका और चालान काटा जा रहा है, जबकि ये न तो किसी अपराध में शामिल हैं और न ही कोई खतरा उत्पन्न करते हैं।”
कलियर में खुलेआम जुआ-सट्टे पर सख्त कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में कलियर क्षेत्र में साबिर पाक दरगाह के पास पहाड़ी गेट व पानी की टंकी के पास चल रहे अवैध जुए और सट्टे पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। यूनियन ने कहा कि प्रशासन गरीब किसानों और मजदूरों पर तो सख्ती करता है, लेकिन इन खुलेआम चल रहे आपराधिक गतिविधियों पर आंख मूंद लेता है।
एडवोकेट फरमान त्यागी ने कहा कि “जहां गरीब की ट्रॉली का चालान होता है, वहीं कुछ दूरी पर जुआ और सट्टा खुलेआम खेला जा रहा है। यदि कानून है तो सब पर समान हो।”
मिट्टी भराव कर रहे ट्रैक्टरों के चालान पर भी उठाया सवाल
ज्ञापन में चौथा मुद्दा यह था कि कई किसान-मजदूर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी भराव का कार्य करते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें भी निशाना बनाकर चालान कर रही है। यूनियन ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और कहा कि इस तरह की कार्रवाई छोटे किसानों को आर्थिक रूप से तोड़ देती है।
आंदोलन की दी चेतावनी
ज्ञापन में यह साफ तौर पर उल्लेख किया गया कि यदि प्रशासन द्वारा इन मुद्दों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन एसकेकेएम के सभी सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा। यह आंदोलन जिले भर में धरना-प्रदर्शन, घेराव और कलेक्ट्रेट मार्च के रूप में देखा जा सकता है।
क्या बोले यूनियन अध्यक्ष
एडवोकेट फरमान त्यागी ने कहा,
“हम अहिंसक आंदोलन में विश्वास रखते हैं, लेकिन यदि किसानों-मजदूरों की उपेक्षा जारी रही तो यह चुप्पी अब और नहीं चलेगी। हमारी मांगें साफ हैं और प्रशासन को किसानों की आवाज दबाने का अधिकार नहीं है।”
रिपोर्टर: इन्तजार रजा हरिद्वार
Daily Live Uttarakhand
स्थान: हरिद्वार
8909868566