उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए बनेगा रैन बसेरा,, धामी सरकार की नई पहल – 350 बिस्तरों की सुविधा, भोजन-नाश्ता भी सस्ती दर पर,, सेवादान आरोग्य संस्था और मेडिकल कॉलेजों के बीच एमओयू, एम्स किच्छा में भी होगी व्यवस्था

इन्तजार रजा हरिद्वार- राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए बनेगा रैन बसेरा,,
धामी सरकार की नई पहल – 350 बिस्तरों की सुविधा, भोजन-नाश्ता भी सस्ती दर पर,,
सेवादान आरोग्य संस्था और मेडिकल कॉलेजों के बीच एमओयू, एम्स किच्छा में भी होगी व्यवस्था

देहरादून/हल्द्वानी – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में एक अहम पहल की शुरुआत हुई। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच MoU (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। यह MoU दोनों मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह (रैन बसेरा) निर्माण को लेकर किया गया है, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आए परिजनों को रात्रि विश्राम एवं ठहरने की सुविधा मिलेगी।

तीमारदारों को राहत – अब ठहरने की नहीं रहेगी चिंता

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक विस्तार और सुविधाजनक व्यवस्था के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “अक्सर तीमारदारों को अस्पताल के गलियारों या बाहर खुले में रात बितानी पड़ती है, जो बेहद असुविधाजनक और असंवेदनशील स्थिति है। इन विश्राम गृहों के निर्माण से यह बड़ी समस्या सुलझेगी।”

मुख्यमंत्री ने सेवादान आरोग्य संस्था से आग्रह किया कि एम्स सैटेलाइट सेंटर किच्छा में भी इसी तरह की व्यवस्था की जाए। संस्था की ओर से इस पर सहमति व्यक्त की गई, जिससे जल्द ही इस दिशा में भी कार्य आरंभ होगा।

विश्राम गृह में 350 बिस्तर, ₹55 में शयनागार और ₹300 में कमरा

सेवादान आरोग्य संस्था, दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों के लिए दो अत्याधुनिक विश्राम गृह बनाएगी, जिनकी बिस्तर क्षमता प्रत्येक कॉलेज में 350 होगी

  • शयनागार (डॉरमेट्री) में रात्रि विश्राम की सुविधा ₹55 प्रति बिस्तर की दर से उपलब्ध होगी।
  • दो बिस्तरों वाले कक्ष ₹300 प्रति रात्रि की दर से दिए जाएंगे।
  • भोजन और नाश्ते की दरें भी बेहद सस्ती रखी गई हैं – नाश्ता ₹20 और भोजन ₹35।

यह पहल खासकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए अत्यंत उपयोगी होगी, जो मरीजों के उपचार के दौरान स्वयं को असहाय महसूस करते हैं।

संचालन और भूमि का प्रावधान – सब कुछ तय

सेवादान आरोग्य फाउंडेशन ही इन रैन बसेरों का संचालन एवं रखरखाव करेगा।

  • राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा 1750 वर्गमीटर भूमि तथा
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि
    इन विश्राम गृहों के निर्माण के लिए दी जाएगी।

MoU की अवधि 20 वर्षों के लिए तय की गई है, जिसमें संस्था अपने संसाधनों से निर्माण, संचालन और सेवा की जिम्मेदारी उठाएगी।

महत्वपूर्ण हस्तियां रहीं मौजूद

इस महत्वपूर्ण समझौते के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, और सेवादान आरोग्य संस्था की ओर से श्री अभिषेक सक्सेना, श्री आनंद सिंह बिसेन और श्री अमित दास की उपस्थिति रही। सभी ने इस समझौते को राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को मानवीय बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में स्वास्थ्य सेवाओं में सहानुभूति और सुविधा का समावेश किया जा रहा है। तीमारदारों के लिए विश्राम गृहों का निर्माण, केवल एक ढांचागत विकास नहीं बल्कि एक संवेदनशील प्रशासन की मिसाल है, जो आम जनता की तकलीफ को समझते हुए समाधान प्रस्तुत कर रहा है। यह पहल उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में एक प्रेरणास्रोत राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button