उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

हरिद्वार में पुलिस की बड़ी कामयाबी: अज्ञात शव की हुई शिनाख्त,, 👮‍♂️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहा शव शिनाख्त एवं गुमशुदा तलाश अभियान ला रहा रंग,, अब तक 30 शवों की हुई पहचान,, 315 गुमशुदाओं की तलाश में टीम को मिली सफलता

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में पुलिस की बड़ी कामयाबी: अज्ञात शव की हुई शिनाख्त,,
👮‍♂️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहा शव शिनाख्त एवं गुमशुदा तलाश अभियान ला रहा रंग,,
✅ अब तक 30 शवों की हुई पहचान,, 315 गुमशुदाओं की तलाश में टीम को मिली सफलता

हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसपी क्राइम तथा सीओ स्तर के अधिकारियों की निगरानी में चलाए जा रहे “शव शिनाख्त एवं गुमशुदा तलाश अभियान” के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।

दिनांक 13 अगस्त 2024 को कोतवाली नगर क्षेत्र में मिला एक अज्ञात शव, हरिद्वार पुलिस की सक्रियता और समर्पण के चलते अब पहचाना जा चुका है। उक्त शव की पहचान गुमशुदगी क्रमांक 68/24 थाना कनखल में दर्ज मामले के गुमशुदा राजकुमार पुत्र तेजपाल निवासी वलीपुरा मुझेरा, मीरापुर, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी शीतला विहार, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार) के रूप में की गई है।

👁‍🗨 शव शिनाख्त अभियान में बनी विशेष टीम

एसपी क्राइम महोदय द्वारा गठित विशेष “अज्ञात शव शिनाख्त टीम” ने इस मामले में अत्यंत कुशलता और दक्षता का परिचय दिया। श्रीमान सीओ (नोडल अधिकारी, शव शिनाख्त टीम) के मार्गदर्शन में टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर, डीएनए रिपोर्ट, गुमशुदगी डेटा और स्थानीय स्तर पर जांच-पड़ताल के माध्यम से शव की पुष्टि की।

इस मिशन में शामिल टीम के निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा:

  • इंस्पेक्टर विजय सिंह
  • सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर
  • कांस्टेबल अजयराज
  • कांस्टेबल खेम सिंह
  • कांस्टेबल राजीव बिष्ट
  • कांस्टेबल महेंद्र
  • कांस्टेबल राजेश डोभाल
  • कांस्टेबल रघुवीर

इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आधुनिक तकनीकों और पारंपरिक पुलिसिंग का समन्वय करते हुए मिशन को सफल बनाया।

📊 अब तक की उपलब्धियां

हरिद्वार जनपद में अज्ञात शवों की पहचान और गुमशुदाओं की खोज हेतु गठित इस टीम ने अब तक:

  • 30 अज्ञात शवों की सफल शिनाख्त की है।
  • 315 गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश कर सत्यापन कराया है।

यह आंकड़ा उत्तराखंड पुलिस की संवेदनशीलता और दक्षता का प्रमाण है।

📌 जनता से अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने जनता से अपील की है कि अगर किसी का परिवारजन या परिचित लंबे समय से लापता है, तो तत्काल अपने नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम से संपर्क करें। हरिद्वार पुलिस शव शिनाख्त और गुमशुदा तलाश अभियान को निरंतर गति देते हुए प्रत्येक गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।

हरिद्वार पुलिस — जन सेवा में सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button