उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

भारी बारिश का रेड अलर्ट: कल भी हरिद्वार जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 6 अगस्त को रहेंगे बंद,, डीएम मयूर दीक्षित ने किया आदेश जारी,, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला,, सभी विभागों को सख्ती से अनुपालन के निर्देश

इन्तजार रजा हरिद्वार- भारी बारिश का रेड अलर्ट: कल भी हरिद्वार जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 6 अगस्त को रहेंगे बंद,,
डीएम मयूर दीक्षित ने किया आदेश जारी,, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला,, सभी विभागों को सख्ती से अनुपालन के निर्देश

हरिद्वार, 5 अगस्त 2025 –
भारत मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा आज दोपहर 1:30 बजे जारी किए गए रेड अलर्ट के मद्देनजर जनपद हरिद्वार में भारी से बहुत भारी वर्षा और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 6 अगस्त (बुधवार) को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी के चलते नदियों और नालों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की आशंका है, जिससे बच्चों की आवाजाही में खतरा हो सकता है। ऐसे में छात्रहित और बाल्यहित को प्राथमिकता देते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों का संचालन कल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

डीएम दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि समस्त तहसील एवं संबंधित विभाग इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई

डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय या विभाग इस आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से जारी है बारिश का दौर

हरिद्वार सहित उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। इससे नदियों और नालों का जलस्तर पहले से ही ऊंचा बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन यह कदम उठाया है, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

स्कूलों को भेजे गए निर्देश

जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल सूचित कर दें, ताकि अभिभावकों और विद्यार्थियों को समय से सूचना प्राप्त हो सके।

अभिभावकों से भी की गई अपील

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button