कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में सनसनीखेज वारदात घर में घुसे अज्ञात चोर, मासूम अलसीफा पर जानलेवा हमला सिर पर वार कर की हत्या की कोशिश, हालत नाजुक आस-पास के क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग पीड़ित पिता की गुहार – “दोषियों को मिले सख्त सजा”

इन्तजार रजा हरिद्वार- कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में सनसनीखेज वारदात
घर में घुसे अज्ञात चोर, मासूम अलसीफा पर जानलेवा हमला
सिर पर वार कर की हत्या की कोशिश, हालत नाजुक
आस-पास के क्षेत्र में सनसनी, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित पिता की गुहार – “दोषियों को मिले सख्त सजा”
कलियर/रुड़की। कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। अज्ञात चोरों ने न सिर्फ एक घर को निशाना बनाया, बल्कि घर में मौजूद मासूम बच्ची पर भी जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कलियर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
पीड़ित पिता तजमीम ने बताया,
“मैं अपनी पत्नी के साथ दोनों बेटियों को घर में छोड़ कर रिश्तेदारी गया था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और मेरी बेटी अलसीफा पर किसी धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गए।”
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अलसीफा को पहले रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने भी पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस की जांच जारी
थाना कलियर की पुलिस टीम फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना बेहद गंभीर है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
तजमीम, पीड़ित पिता:
“मेरी बेटी अलसीफा को बेहरमी से मारा गया है। वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। मेरी पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर अपील है कि मेरी बेटी के साथ ये दरिंदगी करने वालों को जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।”
“घर में जिस तरह की हालत हुई है, उससे लगता है कि चोरों की नीयत बहुत खतरनाक थी। मासूम पर हमला करना किसी भी लिहाज से माफ़ी के काबिल नहीं है। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए।”
ग्राम तेलीवाला में हुई इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में भय का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि कलियर पुलिस कितनी तेजी से इस गंभीर घटना का खुलासा करती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाती है।