उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

हरिद्वार के सुमन नगर में टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश के अधीन सिंचाई विभाग ने पट्टेदारों के सत्यापन के लिए लगाया गया कैंप।

गढमीरपुर क्षैत्र के टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के अधीन करीब 255 पट्टेदारों में से लगभग 50 ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन

इन्तजार रजा हरिद्वार-टिहरी विस्थापित सुमन नगर में टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश के अधीन सिंचाई विभाग ने पट्टेदारों के सत्यापन के लिए लगाया गया कैंप।

हरिद्वार के गढमीरपुर सहित कई क्षेत्रों में टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश के अधीन सिंचाई विभाग के पट्टेदार अपनी लड़ाई लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं वही शासन प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं। शिकायतों के बाद भी शासन प्रशासन इस मामले पर कोई गौर नहीं कर रहा था। अब पट्टेदारो को उम्मीद की किरण नजर आई है। जिसको लेकर टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश के अधीन सिंचाई विभाग द्वारा एक कैम्प लगाया गया,जिसमें टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के अधिकारी सत्यापन करने के लिए हरिद्वार के टिहरी विस्थापित सुमन नगर पहुंचे। जहां गढमीरपुर क्षैत्र के टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के अधीन पट्टेदारों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराया। टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि टिहरी पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश के आदेशों के क्रम में जो पट्टेदार को जमीन दी गई थी उनके भौतिक सत्यापन के लिए एक समिति गठित की गई है जिसके लिए एक विज्ञप्ति समाचार पत्र में प्रकाशित कराई थी जिसमें 18 सितंबर से लेकर 20 सितंबर 2024 तक यहां पर कैंप लगाया गया है और जिसमें संबंधित पट्टेदारो से संबंधित जो भी उनके पास प्रपत्र है उपलब्ध कराने हेतु सूचना दी गई है और उनके कागज लेने के बाद कार्यस्थल पर पहुंचकर उनका भौतिक सत्यापन कराया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी इसमें कुल 255 पट्टेदार हैं जिसमें अभी तक लगभग 50 लोगों ने अपना सत्यापन कराया है। और उम्मीद है कि अभी और ज्यादा से ज्यादा प्रपत्र जमा होंगे तब जाकर भौतिक सत्यापन हो पाएगा उसके बाद हम उनको अपनी साइट पर देखेंगे वहीं उन्होंने बताया है कि भौतिक सत्यापन इसलिए भी किया जा रहा है कि कुछ शिकायत विभाग को मिल रही थी कि आवंटित कोई ओर है कुछ अन्य व्यक्तियों ने अवैध रूप से उन पर कब्जा कर रखा है जिसका सत्यापन करने के बाद यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ को पट्टे जारी भी नहीं हुए। और उन पर खेती की जा रही है और सत्यापन में इसकी भी जांच की जाएगी,

Related Articles

Back to top button
× Contact us