ड्रग्स विभाग हरिद्वार द्वारा क्षैत्र में नकली और नशीली दवाइयों के बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान तेज
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने विभागीय टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर कि छापेमारी

इन्तजार रजा हरिद्वार-ड्रग्स विभाग हरिद्वार द्वारा नकली और नशीली दवाइयों के बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है…इसी क्रम में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने विभागीय टीम के साथ पहुँचकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की…
जो स्टोर बिना फार्मासिस्ट के संचालित होते मिले तो कुछ पर दवाइयों के रख रखाव की व्यवस्था ठीक नहीं । कुछ मेडिकल स्टोरों पर टेंपरेचर वाली दवाइयों को बिना फ्रीजर्स कि रखे जाने की भी शिकायतें मिली ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामियों को विभागीय नियम कायदों के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी गई है। साथ ही ऐसा न किया जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्य करने की चेतावनी भी दी गई है।ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती ने कहा कि पूरे जनपद में छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाता रहा है। और समय-समय पर मेडिकल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है और लगातार कार्रवाई की जा रही है, फर्जी मेडिकल स्टोर एवं नशीली और मादक दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाने के लिए हम प्रतिबंध है