“सबका साथ सबका विकास” या केवल दिखावा?,, प्रदेश सरकार के कानून पर उठे सवाल,, विधायक शहजाद बोले – एक समुदाय को निशाना बना रही सरकार

इन्तजार रजा हरिद्वार-“सबका साथ सबका विकास” या केवल दिखावा?,,
प्रदेश सरकार के कानून पर उठे सवाल,,
विधायक शहजाद बोले – एक समुदाय को निशाना बना रही सरकार
लक्सर। प्रदेश सरकार के “सबका साथ सबका विकास” के नारे पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। लक्सर विधायक शहजाद ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उसका यह नारा केवल हवा-हवाई साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार ऐसे कानून और नीतियां लागू कर रही है जिनका असर सीधे तौर पर केवल एक समुदाय विशेष पर पड़ रहा है।
विधायक शहजाद ने साफ कहा कि यदि सरकार वास्तव में सबका विकास चाहती है तो उसे संतुलित नीतियां बनानी होंगी, न कि किसी एक वर्ग को निशाना बनाकर कानून लागू करने होंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि यह रवैया जारी रहा तो सामाजिक सद्भाव बिगड़ सकता है और प्रदेश की एकता पर आंच आ सकती है।
जनता से अपील करते हुए विधायक ने कहा कि सभी वर्गों को मिलकर इस भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ताकि लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना – समानता और न्याय – को बचाया जा सके।