उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

फिनोलेक्स केबल्स प्रा. लि. द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की को वाहन भेंट,, जनहित कार्यों और आपदा प्रबंधन में मिलेगा प्रशासन को सहयोग

इन्तजार रजा हरिद्वार-फिनोलेक्स केबल्स प्रा. लि. द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रुड़की को वाहन भेंट,,

जनहित कार्यों और आपदा प्रबंधन में मिलेगा प्रशासन को सहयोग

आज संयुक्त मजिस्ट्रेट आवास, रूड़की में फिनोलेक्स केबल्स प्रा. लि. द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत एक वाहन संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय को प्रदान किया गया। यह वाहन प्रशासन को जनहित कार्यों जैसे निरीक्षण, आपदा प्रबंधन एवं अन्य लोकहितकारी गतिविधियों में अधिक प्रभावी सहयोग प्रदान करेगा।

इस अवसर पर फिनोलेक्स केबल्स प्रा. लि. के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री प्रविण आहिरे तथा एच.आर. हेड श्री विनीत कुमार संयुक्त मजिस्ट्रेट आवास पहुँचे और संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक आर. शेट को औपचारिक रूप से वाहन सौंपा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक आर. शेट ने फिनोलेक्स केबल्स प्रा. लि. की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहयोग प्रशासन की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ ही आम जनता तक त्वरित सेवाएँ पहुँचाने में सहायक होगा।

फिनोलेक्स केबल्स प्रा. लि. की यह पहल कॉर्पोरेट जगत की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button