उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात,, “धराली सहित आपदा प्रभावित सड़कों-पुलों पर रखी बात” “केंद्र से मिला शीघ्र सहयोग का आश्वासन

इन्तजार रजा हरिद्वार- सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात,,
“धराली सहित आपदा प्रभावित सड़कों-पुलों पर रखी बात”
“केंद्र से मिला शीघ्र सहयोग का आश्वासन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हाल ही में आयी आपदा व अतिवृष्टि के कारण सड़कों और पुलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से धराली क्षेत्र में सड़कों और पुलों को हुए व्यापक नुकसान का उल्लेख करते हुए इनके शीघ्र मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए केंद्रीय सहयोग का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी अतिवृष्टि से प्रभावित सड़कों व पुलों की जानकारी साझा करते हुए इनके लिए भी केंद्र सरकार से शीघ्र सहायता प्रदान किए जाने की आवश्यकता जताई।

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री को सभी आवश्यक सहायता का सकारात्मक आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button