अलर्टआपदाउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें
बारिश में बंद रास्ते, हेलीकॉप्टर से पहुँचे छात्र परीक्षा देने,, 40 हजार खर्च कर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा दी,, परीक्षा के बाद हेलीकॉप्टर से ही लौटे राजस्थान के युवा

इन्तजार रजा हरिद्वार- बारिश में बंद रास्ते, हेलीकॉप्टर से पहुँचे छात्र परीक्षा देने,,
40 हजार खर्च कर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा दी,,
परीक्षा के बाद हेलीकॉप्टर से ही लौटे राजस्थान के युवा
मुनस्यारी। लगातार बारिश के चलते सड़क मार्ग बाधित होने पर राजस्थान के चार छात्र हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी पहुँचे ताकि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की बीएड परीक्षा अटेंड कर सकें। परीक्षा देने के बाद ये सभी युवा हेलीकॉप्टर से ही वापस लौटे। इस असाधारण सफर पर इन छात्रों को 40 हजार रुपये से अधिक खर्च करना पड़ा। यह घटना शिक्षा के प्रति जज़्बे और कठिन परिस्थितियों के बावजूद परीक्षा देने की जिद का उदाहरण बनी।